# मुसकुराता हूँ मैं #

दोस्तों,

यह सार्वजनिक सत्य है कि हर किसी के जीवन में सुख-दुःख आता रहता है | एक पल वह सुख के सागर में गोते लगाता रहता है तो अगले पल वह अपने आप को दुख के जाल में फंसा पाता है |

अध्यापक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक ने कहा: शाब्बास बेटा, बताओ?
एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!

लेकिन हमें कभी भी दुखी नहीं होना चाहिए। खुशी के साथ किया गया कार्य जीवन में जीने की प्रेरणा देता है। जीवन में हमेशा ऐसे कार्य करे जिसे करने की आपकी इच्छा होती है इच्छा की विरुद्ध किया गया कार्य हमेशा इंसान के मन में चिंता का भाव उत्पन्न करता है, जो इंसान के लिए सही नहीं होता।

हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, परंतु हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए | हमें उन मुसीबतों का सामना करना चाहिए । जीवन में खुश रहने के लिए हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए |

हमने तो अपने मित्रों की टोली बना रखी है | मेरा जब भी मन बेचैन होता है, हम अपने दोस्तों के ग्रुप में चुटकुले शेयर  करते है |  हम लोग अपने सुख – दुख को दोस्तों के साथ शेयर करते है |  इस तरह मैं अपने आस – पास  मुस्कुराहट खोज लेता हूँ |  

इसके लिए कभी मित्रों को चुटकुला सुनाता हूँ या कभी तो खुद ही चुटकुला बन जाता हूँ ताकि हमारे आस – पास के लोग हँसे और उन्हें देख कर मैं भी हसूँ , और खुश रहूँ |

कभी आप भी यह नुस्खा आजमाइए और चुट्कुले सुनिए और सुनाइए — खुद हँसे , औरों को भी हँसाइए — हमारे ग्रुप में शामिल हो जाइए | आज हम आपके लिए कुछ चुटकुले शेयर कर रहे है |  

महिला: मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है।
वकील: अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक़ करवाया है।
फिर क्यों!!
महिला: वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती

पहले की ब्लॉग  हेतु  नीचे link पर click करे.

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below.

        www.retiredkalam.com



Categories: infotainment

21 replies

  1. Mast!!
    Thanks for the laughter

    Liked by 1 person

  2. प्रेरक और मजेदार भी।

    Liked by 1 person

  3. मुश्कुराने कि वजह ढुंढते रहे……

    धन्यवाद 👍👍

    Liked by 1 person

  4. यह बहुत अच्छा है कि आप खुद तथा अपने दोस्तों के हास्य विनोद के लिए अपनी रुचि और जुनून के अनुरूप कुछ सार्थक परिश्रम करते रहते हैं। यह काफी प्रशंसनीय है । इसमें कोई बुराई नहीं है । लेकिन इससे भी ज्यादा श्रेष्ठ कुछ ऐसा होता जब हम अपने आस पास रह रहे कुछ लाचार, बेबस , परेशान लोगों के काम आ सकते। हम खुद स्वस्थ्य और प़शन्न रहें यह पर्याप्त नहीं है। अगर हम कुछ अच्छा ही करना चाहते हैं तो जरुरत मन्दौ के लिए भी कुछ करें। वर्तमान विषम परिस्थिति को इसकी आवश्यकता है।सर्व समर्थ लोगों का यह सामाजिक और नैतिक कर्तव्य भी
    है।
    कृपया इसे अन्यथा न लें ।

    Liked by 1 person

    • आपने बिल्कुल सही कहा है, हमे ज़रूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।इसके लिए किसी संस्था से जुड़ने की कोशिश करूँगा ।आपकी सलाह बहुत अच्छी है।

      Like

  5. Good laughing items with beautiful video clip.Nice writing.

    Liked by 1 person

  6. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    महत्व इंसान का नहीं उसके अच्छे स्वभाव का होता है |
    कोई एक पल मे दिल जीत लेता है , कोई जीवन भर
    साथ रह कर भी नहीं जीत पाता |

    Like

Leave a comment