# हैप्पी फादर्स डे #

किसी ने  क्या खूब कहा है …

जेब खाली हो फिर भी मना  करते नहीं देखा

सच, मैंने पापा से अमीर  इंसान नहीं देखा 

आज फादर्स डे है , हम में से ज़्यादातर लोग अपने पापा के साथ सेलफ़ी लेकर सोशल  मीडिया पर डाल रहे है और लिख रहें है – I Love you papa,

लेकिन हकीकत में देखा जाये तो आज कितने बच्चे ऐसे है जो अपने पिता से कई दिनों, कई महीनों, से बात नहीं की होगी | अपने पिता के पास बैठने के लिए, उनसे बात करने के लिए समय ही नहीं है, ज़िंदगी की रफ्तार जो तेज़ है |

लोग अपने पिता की भावनाओं को नहीं समझते है | कितनों ने तो अपने पापा को  अनाथालय में रख छोड़ा है | अपने पापा की सेवा करने के लिए उनके पास समय ही नहीं बचता है | कितनों के बच्चे आज विदेश में नौकरी करते है और वहाँ ऐश की ज़िंदगी जी रहे है  और उनके पिता यहाँ अकेले तन्हा ज़िंदगी जी रहे है |

कितनों ने तो अपने पिता से बातचीत ही बंद कर रखी है | कहते है Generation Gap है | जी हैं, यह आज के जमाने  की कटु सच्चाई है |

 मुझे बहुत दुख हुआ जब मेरे एक युवा मित्र ने कहा – अंकल , आज फादर्स डे है आप इस पर एक ब्लॉग लिखिए | मेरे पिता मुझे याद आ गए | मुझे मेरे पिता का साथ बहुत थोड़े दिनों के लिए मिला, लेकिन बाप के दर्द का मुझे एहसास है, क्योंकि मैं भी तो एक बाप हूँ |

एक बाप ने अपने बच्चे की परवरिश बड़े लाड प्यार से किया | उसे एक अच्छा इन्सान बनाया |  माँ – बाप के आशीर्वाद  से उसे  एक अच्छी नौकरी मिली |  बेटे ने  ज़िन्दगी  में अपना एक मुकाम बनाया |

तब वो पिता कुछ इत्मीनान होता है कि उसने अपने कर्त्तव्य को ठीक ढंग से निभाया है |  अब उसका शरीर बुढा  भी हो चला तो क्या हुआ | परन्तु उस पिता ने एक गलती कर दी,  वो उस बेटे से कुछ उम्मीदें लगा बैठा ….??

इस संदर्भ में एक छोटी पर मार्मिक कहानी सुनाना  चाहता हूँ |

वैसे तो माँ की ममता पर बहुत कुछ लिखा गया है लेकिन पिता  के बारे में लिखने वाले बहुत थोड़े है |

मोहन इंजीनीरींग की तैयारी कर रहा था | उसके  पिता हमेशा कहा करते – बेटे, पढ़ाई पर ध्यान दो, खूब मेहनत करो और एक बड़ा इंजीनियर बनो | एक अच्छा इंसान बनो |

लेकिन मोहन को तो शौक – मौज की इच्छा होती थी |  

मोहन को तो एक ही ज़िद थी की उसे Bike चाहिए | उसके सभी दोस्त कॉलेज Bike से आते है और उसे पैदल जाना पड़ता है | इसलिए उसे भी Bike चाहिए | वो हमेशा अपने पिता से इस बात पर बहस कर लेता | पिता जबाब में सिर्फ इतना कहते — अभी मुश्किल से घर चला पा रहा हूँ, मेरे हाथ अभी खाली है |

आज फादर्स डे है और आज सन डे भी है — है न कमाल |

एक दिन तो हद हो गई | कॉलेज से आते ही मोहन ने  Bike के लिए पिता से बहस कर ली | पिता ऑफिस के काम को लेकर परेशान थे, इसलिए गुस्से में उन्होंने  मोहन को डांट दिया | फिर क्या था,  मोहन का गुस्सा सातवें आसपान पर आ गया | आज कल बच्चों को छोटी छोटी बात पर भी गुस्सा आ जाता है | उसने मन ही मन गुस्से में घर छोडने का फैसला कर लिया | उसका संगत भी कुछ गलत दोस्तों के साथ हो गया था |

संयोग से उसके माता पिता कुछ काम से मार्केट गए हुये थे | मोहन घर में अकेला था और नाराज़ तो था ही |

उसने तुरंत फैसला किया कि अभी घर छोड़ देते है | तभी उसकी निगाह पिता के पर्स पर पड़ी | फिर क्या था, उसने सोचा अब तो पैसे का भी इंतजाम हो गया | उसने पर्स को अपने ज़ेब में डाला और बिना सोचे समझे वह घर से निकल पड़ता है | जल्दीबाजी में अपने पिता के जूते पहन लिया |  वह मन ही मन बोल रहा था,  मेरे पिता मुझसे प्यार नहीं करते है,  मेरी एक भी इच्छा पूरी नहीं करते है |

पिता के जूते फटे थे इसलिए कुछ दूर ही जाने के बाद ही उसके पैर में काँटा चुभ गया | उससे खून बहने लगा | मोहन  एक पेड़ के नीचे बैठ गया | जख्म में  असहाय पीड़ा हो रही थी | उसे महसूस हुआ कि अब किसी डॉक्टर को दिखा कर मरहम पट्टी करवानी होगी | उसके लिए पैसों की ज़रूरत होगी | तभी पिता की पर्स की याद आ गई | उसने सोचा पर्स मोटी है, काफी पैसे होंगे | और उसने तुरंत ज़ेब से पर्स निकाला |

उसने खोला तो चौक गया, क्योंकि  पर्स में सिर्फ एक सौ का नोट था और बाकी बहुत सारी छोटी – छोटी पर्चियाँ थी | उसे गुस्सा आ रहा था अपने पिता पर और सोच रहा था कि क्या पापा सचमुच इतने गरीब है या वे कंजूस है ?  पर्स में सिर्फ एक सौ रुपया रखते है |

उसने जिज्ञासा वश उन पर्चियों को खोल कर देखने लगा कि वह क्या है ? तभी एक पर्ची पर नज़र पड़ी – लैपटाप वाले को 40,000 देना है | यह वो लैपटाप था जिसको पिता ने पिछले साल उसके ज़िद करने पर खरीद कर दिया था | जिसका उधारी अभी चुकाया नहीं गया था | दूसरी पर्ची खोला तो देखा किताब के बिल पर लिखा था  –, उधारी | पर्स की  बाकी सभी पर्ची भी राशन, बिजली बिल जैसी ज़िम्मेदारी की थी |  

अब मोहन को एहसास होने लगा कि उसके पिता कितनी मुश्किल से घर चलाते है | पिता के प्रति उसका गुस्सा अचानक शांत होने लगा | तभी पर्स से उसे एक कागज़ का टुकड़ा मिला , जो एक कंपनी की  विज्ञापन थी | जिसमे लिखा था — पुरानी स्कूटर बेच कर नई Bike ले जाएँ |

अब मोहन को समझ आ गया कि  उसके पापा आज बाहर क्यों गए है ? वे ज़रूर अपनी स्कूटर बेचने उस दुकान पर चले गए है | वही स्कूटर जिससे पापा उसे कॉलेज छोड़ दिया करते थे|  उनके  ऑफिस जाने का सहारा था ।  बहुत सारी पुरानी यादें जुड़ी है उससे |  वो मेरे जनांदिन पर ही तो खरीदा गया था | उसे वह पापा का झुंझलाना समझ में आ रहा था, उनके अंदर की पीड़ा को वह महसूस कर रहा था |

यह सब सोच कर मोहन की आँखों से आँसू बहने लगे | वह उस पर्ची को हाथ में लिए वापस घर की ओर दौड़ चला | बेतहासा भाग रहा था | वह अपने  पैर के जख्म का दर्द भूल चुका था | वह जल्द से जल्द घर पहुँचना चाहता था |

अंतत वह घर पहुंचा, लेकिन वहाँ माता – पिता कोई नहीं थे | तभी मोहन के  दिमाग में विचार आया कि  पिता अब तक उसी स्कूटर वाले के दुकान पर ही होंगे | उसने अपने पास वाले पर्ची पर पता देख कर उस दुकान की ओर चल पड़ा | थोड़ी ही देर में वह वहाँ पहुँच गया और देखा कि पापा अपनी स्कूटर दुकानदार को दे रहे है |

उसने तुरंत अपने पिता के पैर पकड़ लिए  और कहा – मुझे माफ कर दीजिये पिता जी, अंजाने में मुझसे बड़ी भूल हो गई है  | मैं आपका पर्स भी चोरी कर लिया था और घर से निकल गया था | लेकिन पर्स में रखी आपकी पर्चियों ने मेरी आँखें खोल दी | मुझे अब Bike  नहीं चाहिए | आप अपनी स्कूटर मत बेचिए | आपका इस स्कूटर से बहुत सारी यादें जुड़ी है | मैं अब मन लगा कर पढ़ूँगा और बड़ा इंजीनियर बन कर आपके सपनों को साकार कर के दिखाऊँगा |

यह कहानी बताती है कि मेरे लिए इस दुनिया में सबसे अमीर इंसान कौन है ?

   ज़िन्दगी में कभी भी आप को समस्या आए तो आप अपने पापा को ज़रूर याद करना | हम हमारी ज़िन्दगी में कई बार उन्हें याद करना भूल जाते है, जिन्होंने पूरी ज़िन्दगी हमारे लिए हर पल हर बाधा को पार कर हमारी इच्छाओं को पूरी करते है |  

चाहे क्रिकेट बैट दिलाने की  बात हो , चाहे trip पर ले जाना हो | पिता वो होता है जो अपने बच्चो के लिए ज़िन्दगी में अपने समर्थ से ज्यादा करने की  कोशिश करते है |

आप उन्हें हमेशा याद रखे, क्योंकि वो मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है | और मदद करने की  स्थिति में ना भी हो तो अपने अनुभव से कोई ना कोई सलाह ज़रूर देगें जो आप के काम आएगी | जिससे आप वो काम करने में सफलता पा सकते है |

ज़िन्दगी में अपने पिता को कभी ना भूलें उनको due respect और प्यार दें,, उनको कभी भी हर्ट नहीं करे |

पहले की ब्लॉग  हेतु  नीचे link पर click करे..

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below.

        www.retiredkalam.com



Categories: infotainment

5 replies

  1. Apka blog kafi acha laga sir…..
    Especially yeh story

    Liked by 1 person

  2. I hope you had a great Father’s Day!

    Liked by 1 person

  3. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    If you feel pain ,you are alive…
    If you feel other’s pain ,
    You are a human being.

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: