Good evening friends

कितने अजीब है हम लोग
हक़ीक़त मे कम और
तस्वीर मे ज्यादा मुसकुराते हैं |
लोग कहते है कि आनंद पूर्वक जीने के लिए जीवन में adjustment करना सीखो | बहुत कोशिश करता हूँ पर कभी – कभी सफल नहीं हो पाता हूँ | मैं परेशान हो जाता हूँ अपनों के द्वारा दिये ज़ख्मी से | अब तो ज़ख़्मों पर दवा का असर भी नहीं होता है |
कुछ दोस्तों के द्वारा सुझाए गए उपाय पर गौर फरमाया है और उस पर अमल करने की कोशिश भी कर रहा हूँ |
मुझे याद आ रहा है वो घटना जब मैं बैंक में जॉब कर रहा था | नई नौकरी थी और तनाव झेलने का अनुभव नहीं था | बैंक शाखा की मीटिंग में मुझे बॉस से अच्छी – ख़ासी डांट मिल गई थी |
फिर क्या था , उन दिनों तनाव कम करने का बस एक ही साधन था –…
View original post 994 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply