Problems are like washing machines.
They twist, they spin and knock us around.
But in the end we come out cleaner , brighter
and better than before . Stay positive …Stay happy..

अकेलापनएक ऐसी भावना है जिसमें लोग एक खालीपन और एकान्त का अनुभव करते हैं।
इससे पीड़ित व्यक्ति अपने को खाली, अवांछित और महत्वहीन महसूस करता है | उसे लोगों से मजबूत पारस्परिक संबंध बनाने में कठिनाई होती है, क्योंकि अकेलापन का कारण तो वही लोग बनते है ।
अगर हम अपने आप को अकेला महसूस करेंगे तो अकेलापन हम पर हावी हो सकता है । और फिर मन में तरह तरह के नकारात्मक विचार आने लगेंगे |
इसलिए ज़रूरी है कि हम अपने आप को समय दें और अपने अंदर में वो चीज खोजें जिससे हमे खुशी महसूस हो |
अपनी भावनाओं को लिख कर भी अकेलापन से निजात पाने की कोशिश करनी चाहिए |

अकेलापन अजनबी नहीं है
अकेलापन मेरे लिए अजनबी नहीं है, दोस्तों
रोज तारों की नुमाइश में शामिल होता हूँ |
अब तो दुखों से भी दोस्ती कर ली है मैंने
क्योंकि चाँद अब खुद तन्हाई…
View original post 115 more words
Categories: Uncategorized
Akelapan Ajanabi nahin hai ek philosophical Kabya.Bahut Badhia.
LikeLiked by 1 person
Thank you so much dear.
LikeLike