इंसान की संपत्ति ना दौलत है ना धन है , उसकी संपत्ति तो
उसका हँसता हुआ परिवार और संतुष्ट मन है |

यह सच है यारों , ज़िन्दगी बहुत कीमती है और बहुत खुबसूरत भी है | हमें अपनी ज़िन्दगी से प्यार करना चाहिए | अगर बुरा वक़्त है तो थोडा सब्र करना होगा क्योंकि हर काली रात के बाद खुबसूरत सवेरा होता है |
किसी ने सच ही कहा है कि सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते है | आँखों में कुछ सपने हों और दिल में कुछ उम्मीदों का होना जरूरी है |
ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी इस लवों पर मुस्कान है क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो मुसकुरा कर जीने में क्या नुकसान है | चलो ज़िन्दगी को जीते है, हर लम्हा को जीते है …

ज़िन्दगी को जीना है
ख्वाबों के पंख लगाकर
आकाश में उड़ते रहना,
डर तो लगता है पर…
खतरनाक नही होता,
खतरनाक तो होता है..
उन ख्वाबों का मर जाना..
दिल के कुछ हसरतों का
View original post 118 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply