The most useful asset of a person is not a Head
full of knowledge, but a Heart full of love,
Ears ready to listen and Hands willing to help.
Stay happy, Stay blessed.

एक प्रचलित कहावत है — “दिल तो बेचारा आवारा है, दिल का क्या कसूर ?”
सही बात है । दिल अपने फितरत को लेकर आवारा है। आवारागर्दी करना ही दिल का काम है, और शायद इसीलिए, दिल सदा के लिए बदनाम है।
दिल तो बेचारा जगह – जगह खुशियां खोजा करता है | जब उसे चोट लगता है तो दिल टूट जाता है। दिल का टूटना और उसे मनाने में व्यक्ति लगातार कोशिश करते रहता है । कोई मना भी लेता है,
किसी का दिल मान भी जाता है। लेकिन, जिसका दिल नहीं मानता हैं उसका क्या ?

मन के मंदिर मे
जब भी बैठता हूँ मौन में
मैं तुम्हें गुनगुनाते हुए देखता हूँ
तुम्हारे वो खोये हुए छंद
मैं फिर से महसूस करता हूँ |
वो आज फिर मेरे पास है
जो मेरे दिल की खास है
जिसमें उसकी खुशबू है
और उसका एहसास है ।
आज वो फिर…
View original post 134 more words
Categories: Uncategorized
दिल से दिलचस्प।
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद डिअर।
LikeLike