Life is Best for those who are enjoying it .
Difficult for those who are comparing it , and
Worst for those who are criticizing it ….

- आप जो कुछ चाहते हैं, उसके लिए कठिन मेहनत करिये, बिना संघर्ष के आप कुछ हासिल नहीं कर सकते।
- तुम्हें मजबूत और दृंढ संकल्प होना होगा, अगर कोई आपको रोकने या भटकाने की कोशिश करता है तो आपको खुद पे विश्वास होना चाहिये कि आप जो कर रहे हैं वो सही है।
- अगर हम सकारात्मक कार्य करना चाहते हैं तो हमें अपना नजरिया सकारात्मक बनाना होगा |
- अपने अंदर एक ऐसी जगह तलाशो जहाँ खुशियां और आनंद हो, फिर वो आनंद आपके दुःख – दर्द को समाप्त कर देगा |

अभी हारा नहीं हूं मैं,
एक और मौका मिला है मुझे।
लड़ रहा हूँ चुनौतियों से,
सफल होकर दिखाऊंगा तुझे।
तू क्या समझता है मुझे ?
खो दूंगा मैं अपना हौंसला।
रोते रहूंगा बैठ कर हर पल,
मायूस होकर मन बौखला।
क्या चुप होकर बैठ जाऊं ?
ऐसा हरगिज़ नहीं करूंगा।
नए राह में कदम रखकर,
कठिनाइयों से नहीं डरूंगा।
View original post 968 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply