It doesn’t matter if the glass is half empty or half full,
Be grateful that you have a glass, and there is something in it.

आज लोगों में होड़ मची है कि कौन कितना बड़ा मकान रखता है उसे कितना सुंदर ढंग से संवारता है क्योंकि वह उसे अपना स्टेटस सिम्बल (status symbol) समझता है । सुन्दर घर और बड़ी सी गाडी सभी का सपना होता है, क्योंकि इससे समाज मे उसकी इज्जत प्रतिष्ठा बढ़ती है ।
लेकिन मैं ने स्कूल के दिनों में पढ़ा था– सुंदर घर मे सुंदर दीपक होना चाहिए |
या आप कह सकते हैं कि सोने के अंगूठी में हीरे का नग अंगूठी के खूबसूरती को बढ़ा देता है | उसी तरह यह ज़रूरी है कि घर की सजावट पर ध्यान देने के साथ अपने शरीर पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए | आप उस घर मे दीपक के समान है ।
घर तो हम बहुत सुंदर बना लेते है लेकिन इन सब चीज़ों को हासिल करने में अपने शरीर का ख्याल नही रखते है | हम तो अपने…
View original post 422 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply