#हौसला चिड़िया का#

घर के अंदर जी भर कर रो लेना ,
पर दरवाजा हंस कर ही खोलना ,
क्योंकि लोगों को जब पता लगेगा कि
तुम अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे |

Retiredकलम

विचार करना चाहिए

आपने किसी पक्षी को घोसला बनाते देखा है | अथक परिश्रम से तिनका तिनका जोड़ कर वो पक्षी अपना एक सुन्दर सा घोसला बनाता है | अपनी संतान के लिए एक सुरक्षित घर बनाता है | तभी अचानक एक तीव्र आंधी आती है, भारी वर्षा होती है और वो घोसला तिनका तिनका होकर बिखर जाता है |

लेकिन इस दुखद घटना से वो पक्षी विलाप नहीं करता है | वो बिना देरी किये फिर से एक नया घोसला बनाने में जुट जाता है और उसे बना कर ही दम लेता है |

इसी सन्दर्भ में मुझे एक घटना याद आ गयी, जिसे मैं शेयर करना चाहता हूँ |

अभी कुछ दिनों की ही बात है, अचानक ठण्ड बढ़ गयी थी | मैं जिस अपार्टमेंट में रहता हूँ. वहाँ पर एक छोटा सा गार्डन है | मैं सुबह रोज मोर्निंग वाक के दौरान उस गार्डन में थोड़ी देर…

View original post 657 more words



Categories: Uncategorized

6 replies

  1. यूक्रेन के नागरिक आने वाले समय में इस भावना को बार-बार प्रदर्शित करेंगे। बोलियों के बारे में आपकी कहानी मुझे मानवीय भावना में भी उस विशेषता की याद दिलाती है। हर देश में, दुखद युद्ध, तूफान, सुनामी लहरें, आग, तूफान और अन्य घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने घर, यहां तक कि पूरे कस्बों और शहरों को नष्ट कर दिया है, फिर भी वहां रहने वाले लोग इस भावना के कारण उठाते हैं और पुनर्निर्माण करते हैं। समय-समय पर अपने आप को इस प्रकृति की याद दिलाना अच्छा है, और आज की आपकी पोस्ट, इस कारण से, एक अच्छी थी, जिसे पढ़कर मुझे खुशी हुई!

    Liked by 1 person

    • सर , मुझे इस बात से बेहद खुशी हो रही है कि आपने मेरे हिन्दी ब्लॉग हो इतने मन से पढ़ा |
      आपने सच कहा कि आपदा तो आते रहेंगे, ज़िंदगी है तो कष्ट भी होंगे | बस, हम मुसीबत का
      किस तरह समान करते है,, यह मेरे सोच पर निर्भर करता है | हमे सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीना चाहिए |
      आपकी भावनाओं को शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

      Liked by 1 person

Leave a comment