अगर ज़िन्दगी का मतलब सिर्फ साँसे लेना होता …
तो खुदा आँखों में सपने और दिल में धड़कन न देता …
और सपनों को पूरा करने के लिए हर रोज़ नई सुबह न देता…
खुश रहिए ..स्वस्थ रहिए

हेलो फ्रेंड्स,
मैंने अपने बैंकिंग सफ़र में सबसे लम्बा समय कोलकाता में बिताये है | यहाँ चार शाखाओं में अलग अलग समय पर कार्य करते हुए करीब 11 साल व्यतीत किये है | यहाँ रहने के दौरान बहुत से खट्टे- मीठे अनुभव हुए है |
आज जब मैं रिटायर हो चूका हूँ तो उन कुछ यादगार पलों को फिर से याद करना चाहता हूँ | कुछ ऐसी घटनाये भी यादों में बसी है कि जिसे याद करते ही चेहरे पर बरबस मुस्कराहट आ जाती है | आज के वर्तमान समय में जब हम सभी तनाव भरी ज़िन्दगी जी रहे है | तो क्यों न ऐसे समय में उन पुरानी घटनाओं को याद कर थोडा मुस्कुरा लिया जाए |
आज भी एक ऐसे ही मेरे संस्मरण का ज़िक्र यहाँ कर रहा हूँ, मुझे आशा है कि आप सभी के चेहरे पर भी मुस्कराहट ज़रूर बिखर जाएगी |
बात उन दिनों की…
View original post 1,068 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply