जीवन एक संगीत है , इसे गुनगुनाते रहिए
हालात जैसे भी हो , हमेशा मुस्कुराते रहिये |

कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल आज चार साल के बाद फिर देखने का मौका मिला | यह एक दर्शानिये स्थान है और पिछले 12 सालों से कोलकाता में रहते हुए बहुत बार यहाँ घुमने का मौका मिला | यह कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था जो अब चालू हो गया है |
आज सोमवार का दिन, फिर भी काफी चहल पहल थी | मैं अपने एक मित्र के साथ यहाँ घुमने आया था | ठण्ड का मौसम और इसके गार्डन में धुप में बैठा बहुत अच्छा महसूस हो कर था |
अचानक यहाँ से जुड़े एक वाकया मुझे याद आ गयी जिसे मैं शेयर करना चाहता हूँ | हालाँकि बात १० साल पुरानी है जब हमारी नयी नयी पोस्टिंग कोलकाता में हुई थी |
उन्ही दिनों हमारे एक करीबी मित्र अपने परिवार के साथ कोलकाता आये थे और संयोग से हमारे पास ही ठहरे थे | मैं उन दिनों…
View original post 890 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply