A gentle word, a kind look, a good-natured smile
can work wonders and accomplish miracles..

हर इंसान के अन्दर दो तरह के विचार पलते रहते है | .. जब सकारात्मकता हावी हो जाता है तो वह आशावादी हो जाता है और जब कभी नकारात्मकता हावी हो जाता है और वह इंसान निराशावादी बन जाता है |
आशावादी इंसान निरन्तर अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खुल कर जीवन यापन करता है और निराशावादी इंसान हरदम घोर चिंता में डूबा रहता है और दुःख भरी जीवन जीने पर मजबूर होता है |
आशावादी इंसान अपनी लगातार मेहनत से मंजिल को पा लेता है, तो दूसरी तरह वो निराशवादी इंसान की कोई मंजिल ही नहीं होती | इसी भावना को प्रदर्शित करने का प्रयास है मेरी यह कविता …

मेरे आशावादी एहसास
मेरे दिल के किसी कोने में एक आशावादी एहसास रहता है
जो हमेशा मेरे दिलो दिमाग में सकारात्मकता भरता रहता है
वो आशावादी एहसास, हकीकत से दूर सपनों में भटकाता है
एक बार और कोशिश करो…
View original post 185 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply