Umbrella can not stop the rain but can make us stand in rain…
Confidence may not bring success but gives us the power
to face any challenge in Life.
Stay happy…Stay blessed..

यह बात है 1991-92 की, जब हमारे बैंक में कम्प्यूटराइजेशन (computerization) हो रहा था | मुझे कंप्यूटर के बारे में ज्यादा अनुभव नहीं था | इसलिए मेरे अलावा कुछ और स्टाफ इसे लेकर काफी परेशान थे | हमारे मन में तरह तरह के नकारात्मक विचार आते रहते थे |
लेकिन मैं टोटका (superstition) में बहुत विश्वास करता था | मैं साधारणतया बैंक में नए कपडे पहन कर हरगिज़ नहीं जाता था | मेरा मानना था कि इससे हमारा ज़तरा खराब हो जायेगा और मैं परेशानी में पड़ सकता हूँ | इन्हीं कारणों से कभी कभी तो एक ही ड्रेस एक सप्ताह तक पहन कर बैंक जाता था | हकीकत में तो पता नहीं लेकिन इस तरह के टोटके में मैं बहुत विश्वास करता था |
कम्प्यूटराइजेशन (computerization) के बाद ब्रांच के सिस्टम का इंचार्ज मुझे ही बना दिया गया था , इसलिए रोज़ भगवान् को याद कर घर से निकलता…
View original post 561 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply