I’ve learned that people will forget what you said, people will forget what you did, but people will never forget how you made them feel.”
stay happy…Stay blessed..

ऐसा कहा जाता है कि हमारा जीवन प्रभु का एक उत्तम उपहार है | लेकिन जिंदगी का सफर तो बिलकुल क्षणभंगुर है, एक पल में हंसी-खुशी और अगले ही पल में ग़मों का पहाड़, यही तो है हमारी जिंदगी की सच्ची हकीकत ।
ऐसी क्षणभंगुर जिंदगी के बारे में सोचते हुए हमारे मन में समय समय पर विचार आते रहते है कि इस इस जीवन में हम क्या करें और क्या न करें ?
क्षणभंगुर जिंदगी के बारे में अगर हम ज्यादा सोचते रहे तो हर पल ही इस बारे में चिंता बनी रहेगी और हम हमेशा परेशान और दुखी रहेंगे |
इसलिए यह हकीकत जानते हुए भी कि जीवन क्षणभंगुर है, अगर हम इस जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हमेशा वर्तमान को जीना सीखना होगा | और केवल यह ध्यान रखना होगा कि प्रति पल इस जीवन यात्रा में आने वाले छोटी छोटी खुशियों का आनंद लेते…
View original post 246 more words
Categories: Uncategorized
Indeed, stay blessed brother.
LikeLiked by 2 people
Thank you so much dear,
Stay connected …Stay blessed..
LikeLiked by 2 people