Lovely times of life will not return, But lovely relation
and missing memories of lovely people will stay
in the heart forever….. Stay happy..

अजनबी शहर के अजनबी रास्ते, मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे,
मैं बहुत देर तक यूं ही चलता रहा, तुम बहुत देर तक याद आते रहे |
ज़हर मिलता रहा ज़हर पीते रहे, रोज़ मरते रहे रोज़ जीते रहे,
ज़िंदगी भी हमें आज़माती रही, और हम भी उसे आज़माते रहे |..
इस शहर के किसी कोने में आशावादी शख्स रहता है , जो घूम – घूम कर दुनिया में सकारात्मकता का प्रचार करता है | कोरा आशावादी वह शख्स यथार्थ् से दूर भटकता फिरता है |
धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा सबसे कहता वो फिरता है , पर यही आशावाद उसे पलायन की ओर ले कर जाता है | परिणाम से कोसों दूर वह यथार्थ का सामना करने से भी कतराता है |
वह शख्स और कोई नहीं हमारे अन्दर बैठा वह डर है, जो हमें हमारे सुखद क्षेत्र से कभी निकाल ही नहीं पाता है | हमें आशा की…
View original post 887 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply