To keep the body in good health is a duty …
otherwise we shall not be able to keep our mind strong & clear..
Stay happy…Stay blessed..

अमूमन देखा जाता है कि हम जिससे बहुत ज्यादा प्रेम करते है उससे हमेशा नोक झोंक होती रहती है | लेकिन कई बार ये अनबन इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ते बिगड़ने लगते हैं। मतलब छोटी सी बात से शुरू हुई अनबन रिश्ता टूटने का भी कारण बन जाता है।
ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत होती है और समय रहते इस समस्या का समाधान कर लेना चाहिए |
हमारी ज़िन्दगी में समय सिमित है हम उसे लड़ने झगड़ने में क्यों जाया करें ..बस प्यार से रहें और लोगों में प्यार ही फैलाते रहें ..यही तो है असली ज़िन्दगी |

खुशियों से अनबन
कल रात ..
अचानक मेरी “खुशी” से अनबन हो गई
हालांकि जाते हुए
मुड़ – मुड़ कर वह देख रही थी,
मैंने भी
वापस बुलाना मुनासिब नही समझा..
क्योंकि उसी समय
”उदासी” मेरे पास आकर बैठ गई थी,
कहने लगी
मुझसे मुहब्बत कर ले
मैं एक…
View original post 260 more words
Categories: Uncategorized
रिश्ते हमारे जीवन की मोतियों की माला है, एक दाना बिखर जाए तो फिर जीवन उद्देश्यहीन हो जाता है ।
LikeLiked by 1 person
बिलकुल सही कहा आपने |
इन मोतियों की माला को सहेज कर ही ज़िन्दगी का आनंद लिया जा सकता है |
LikeLike