The strongest people make time to help others,
even if they are struggling with their own problems..

मेहनत कर तुझे फल मिलेगा ,
आज नहीं तो कल मिलेगा
मंजिल भले ही देर मिलेगी ,
सुख किन्तु प्रतिपल मिलेगा ||
मेहनत का फल
एक समय की बात है कि बाल्मीकि नगर में एक सेठ जी रहते थे | उनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं थी | धन दौलत, नौकर चाकर और बड़ा सा महल… सब कुछ था उनके पास | फिर भी वे काफी परेशान रहते थे | उनके मन में शांति नहीं थी |
उन्हें रात में नींद ही नहीं आती थी..| कभी कभार आँख लग भी जाती तो बुरे सपने देखने लगते थे और घबराहट में सेठ जी, की नीद खुल जाती थी |
सेठ जी के मन में तरह तरह की शकाएँ उठ रही थी | उन्होंने बहुत तरह का इलाज कराया लेकिन रोग घटने की जगह बढ़ता ही चला गया | उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि इस मुश्किल से…
View original post 429 more words
Categories: Uncategorized
मेहनत ही वो पूंजी है जो जीवन को स्वस्थ और सार्थक बनाती है । आपकी कहानी बहुत रोचक है ।
LikeLiked by 1 person
जी सर जी,
यह शिक्षाप्रद कहानी अच्छी है जो एक सीख भी देती है |
अपने विचार साझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
LikeLike