# दी ग्रेट खली #

दोस्तों,

 कुछ लोग विलक्षण प्रतिभा के धनी होते है, उनमे एक नाम दी ग्रेट खली का भी लिया जा सकता है | हालाँकि इनका जीवन काफी संघर्ष पूर्ण रहा है |

इसलिए उनके  जीवन के बारे में चर्चा करना चाहते है ताकि हम सबो को इससे कुछ प्रेरणा मिल सके | यह सच है कि ज़िन्दगी इतनी  आसान नहीं होती है , इसे आसान बनाना पड़ता है , पर कैसे ?

आइये इनके जीवन से सम्बंधित कुछ रोचक तथ्यों को जानते है | 

द ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है। उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है। 48 साल के खली ने इस कंपनी के साथ 2006 से 2014 तक काम किया है।

भारत में हिमाचल प्रदेश के एक हिन्दू परिवार में जन्मे दिलीप सिंह राणा का बचपन बहुत ही कठिनाइयों से बीता। उन्हे दो वक्त का खाना तक नसीब नही होता था।

उन्होंने बचपन में ही स्कूल जाना  छोड़ दिया था क्योंकि उनका परिवार स्कूल फीस नहीं दे सकता था।

खली एक्रोमेगली नामक रोग से पीड़ित है, जिससे शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है। इससे उनका चेहरा और शरीर महामानव जैसा हो गया। उनके दादा भी 6.6 फीट लंबे थे, लेकिन परिवार के शेष सदस्यों का कद सामान्य है।

शुरू से ही बड़ा और विशाल दिखने वाले खली का स्कूल से मन उचट  गया था, क्योंकि उसके  दोस्त उसके विशालकाय शरीर का बहुत मजाक उड़ाते थे। उसका  पढाई में मन नहीं लगता था, वह अक्सर यह भूल जाया करते थे कि उनके टीचर्स ने उन्हे क्या पढ़ाया है । इसलिए अक्सर उनके टीचर भी  सभी बच्चों के सामने उनको जलील करते थे |

ग्रेट खली ने अपनी बायोग्राफी में एक वाकया बताया था कि  “एक महीना बीत चुका था मुझे कक्षा दो में गए हुए | लेकिन आर्थिक तंगी होने की वजह से मैं स्कूल फीस जमा नहीं कर पाया था | स्कूल के प्रिंसिपल मुझे रोज फीस के लिए टोका करते थे |  लेकिन हद तो तब हो गई जब एक दिन मेरे क्लास टीचर ने पूरी क्लास के सामने मुझे बेईज्जत किया और पूरी क्लास के बच्चे मुझ पर हंसने लगे,  मेरा मजाक उड़ाने लगे |      ये एक बहुत ही दर्दनाक घटना थी जिसे द ग्रेट खली ने शेयर किया था।

बस यही पर उनकी पढ़ाई खत्म हो गई थी |  पैसों की क्या अहमियत होती है ज़िन्दगी में, इसका एहसास  उन्हें बचपन में ही हो गया था | इसलिए महज आठ साल की उम्र  से उन्होंने काम करना शुरू कर दिया। 1979 में उन्हें उनकी पहली नौकरी मिली जहां उन्हें 5 रुपए प्रति दिन तनख्वाह दी जाती थी । काफी समय बाद उन्होंने एक बिजनेसमैन के लिए बॉडीगार्ड की नौकरी की थी जिसे वो अपना पहला असली काम मानते है । जहां पर उन्हें 1,500 रुपए प्रति माह मिलते थे और खाना पीना अलग से

उनका कद बहुत लंबा था और शरीर मजबूत । एक दिन जब पंजाब पुलिस के  डीजीपी महल सिंह भुल्लर की निगाह उन पर पड़ी तो उन्होंने उसे पंजाब पुलिस में अस्थाई  भर्ती करवाया । 1993 में उनका चुनाव पंजाब पुलिस में हो गया जहां उन्हें  असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर की पोस्ट की स्थाई नौकरी मिल गयी  |  

उनकी तनख्वाह 14,000 रूपये थी । अब उनके  परिवार में  पैसो की तंगी समाप्त हो चुकी थी |

जब उन्हें अच्छी खुराक मिली तो शरीर बेहतर हुआ और काफी मेहनत करने के बाद रेसलिंग में किस्मत आजमाई । उसी समय उन्होंने अपने  रेसलिंग करियर पर ध्यान दिया और साल 2000 में उन्होंने आधिकारिक तौर पर जाइंट सिंह नाम के साथ ऑल प्रो रेसलिंग में अपना करियर शुरू किया।

उस  साल में उन्हें  WWE Smackdown episode में अपना डेब्यू करने का मौका मिला था । द ग्रेट खली WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बैटल रॉयल में विजयी होने के बाद WWE खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने

खली 3 घंटे सुबह व 2 घंटे शाम को अभ्यास करते हैं। वे खुराक पर खास ध्यान देते हैं । उन्होंने बताया – मैं नाश्ते में 10 से 15 अंडे, दूध और फल लेता हूं। दोपहर को दाल-रोटी, चिकन और चावल खाता हूं। शाम को अन्य चीजों के साथ दाल व चिकन थाली में अवश्य होता है।

धार्मिक प्रवृत्ति के होने के कारण धार्मिक गुरु आशुतोष महाराज के शिष्य है। शक्ति की देवी मां काली का भक्त होने के कारण नाम खली रखा गया ।

खली ने चार हॉलीवुड (द लांगेस्ट यार्ड, गेट स्मार्ट, मैकग्रुबर, हुबा! ऑन द ट्रायल ऑफ द मार्सुपिलामी), दो बॉलीवुड (कुश्ती, रामा द सेवियर) फिल्मों में काम किया है | इसके अलावा कई टीवी कार्यक्रमों जैसे बिग बॉस आदि में भी काम किया है।

2014 तक वो WWE के साथ जुड़े रहे और इसी बीच उनका नाम कई बड़े नामो के साथ जोड़ा गया। रिपोर्टों के अनुसार WWE और अन्य जगहों से उनकी कमाई $900,000 यानी आज के हिसाब से प्रतिवर्ष लगभग 6.5 करोड़ थी।

आज द ग्रेट खली जिन्हे एक समय में खाना तक नसीब नही होता था वो $6M यानी लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक है।

 रेसलिंग की दुनिया में जब खली ने कदम रखा था तो इतिहास के पन्नो में उन्होंने अपना नाम दर्ज  करवा लिया था | लेकिन कहा जाता है न कि हर एक की ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव आते है | सुबह की रौशनी के बाद रात का अँधेरा देखना ही पड़ता है |

ठीक वैसी ही अँधेरी भरी दुनिया खली के ज़िन्दगी में भी आई जब २००१ में ब्राउन ओन के साथ ट्रेनिंग के दौरान उनके  हाथों उस रेसलर की  मौत हो गयी | इस तरह  ट्रेनिंग के दौरान किसी रेसलर की मौत हो जाना बहुत बड़ी बात थी |

इसलिए  रेसलिंग की दुनिया में खली की बहुत बदनामी हुई | उन्हें कातिल की नज़रों से देखा जाने लगा | सभी रेसलर  इनसे दूर भागने लगे | कोई भी इनके साथ मैच नहीं खेलना चाहता था | यह समय खली के ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल दौर था |

खली को लगा कि अब उनका पूरा carrear ही समाप्त हो गया और उन्हें अब अमेरिका से भारत वापस आना पड़ेगा |

तभी उनकी  किस्मत ने  एक बार फिर पलटी मारी और उन्हें  मक्सिको  और जापान में रेसलिंग करने का मौका मिला | और उन्ही दिनों  उनके द्वारा ब्रॉन की मौत की जांच  की रिपोर्ट भी सामने आई | उस रिपोर्ट के अनुसार  खली को उसके मौत का जिम्मेदार नहीं माना गया  बल्कि ब्राउन रेसलिंग करने के लिए उस समय बिलकुल फिट नहीं थे और हलकी चोट से ही उनकी मौत ही गई थी |

उसके बाद  WWE  ने उन्हें sign कर लिया | फिर से उन्होंने  WWE के लिए मैच खेलना शुरू किया तो फिर उन्होंने मुड कर पीछे नहीं देखा |  उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में अपना सिक्का जमा लिया |

आजकल वे अपने जैसे रेसलर को दुनिया में लाने केलिए ट्रेनिंग देते है, इसके लिए  उन्होंने अपना एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोला रखा है |

दी ग्रेट खली ने  रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाया ही, साथ साथ Hollywood और Bollywood  की फिल्मों में भी एक्टिंग कर नाम कमाया है |

इस तरह एक ऐसा बच्चा, जो बचपन से ही एक्रोमेगली बीमारी से ग्रस्त था और गरीबी के कारण खाने के लाले पड़े हुए थे | वह अपनी मेहनत और किस्मत के सहारे आज इस मुकाम तक पहुँचा है कि लोग उसे  थे ग्रेट खली के नाम से याद करते है और उनके जैसा बनने की प्रेरणा लेते है |

अधूरी ज़िन्दगी ब्लॉग  हेतु  नीचे link पर click करे.

https://wp.me/pbyD2R-3Qp

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below. .www.retiredkalam.com



Categories: motivational

9 replies

  1. खली के बारे में अच्छी जानकारी।

    Liked by 1 person

  2. Good information about the rise and fall of Great Khali.
    Nice and heart touching video clip.

    Liked by 1 person

  3. खली के जीवन की कहानी बहुत ही प्रेरक है। मनुष्य को अपने जीवन के अंधेरे पलों से नहीं घबड़ाना चाहिए।

    Liked by 1 person

    • सही कहा आपने , ज़िन्दगी के अँधेरे पलों से घबराना नहीं चाहिए |
      अपने विचार साझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

      Like

  4. Very informative blog on lesser known facts about the Great Khali’s, India’s first WWE superstar

    Liked by 1 person

  5. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    Smiles add value to our Face…
    Love adds value to our Heart..
    Respect adds value to our Behaviour.. and
    Friends and family add value to our Life…
    Stay connected…Stay happy…

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: