If you have the spirit of understanding everything
in a positive way ,…you will enjoy each @ every
moment of Life, whether it is Pressure or Pleasure…

दोस्तों,
कोरोना से लड़ते हुए हमारा यह दूसरा साल बीत रहा है | सच पूछा जाये तो हमारे यह दो साल कोरोना की भेंट चढ़ गई है |
हम में से शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो इस से पहले कोरोना जैसी भयावह परिस्थितियों से गुज़रा होगा |
पिछले साल मार्च में पुरे देश में पहली बार देश में लॉक डाउन लगा था | उसके बाद से अब तक कही भी राहत दिखाई नहीं देती है |
कोरोना ने हमारी ऐसी दुर्दशा की है कि शहर – शहर, गाँव -गाँव में कोहराम मच गया है | लोग घरों में बंद हो गए और सारे व्यसाय ठप्प हो गए |
सच कोरोना ने ज़िन्दगी के हर पहलु पर असर डाला है |
घर, दफ्तर, दूकान, रोज़गार, शादी ब्याह जैसे आयोजन, सभी कुछ को बंद करना पड़ा |
इस कोरोना के कारण बहुत सारी परिस्थितियां भी बदली |
कोरोना के कारण…
View original post 1,169 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply