व्यक्ति का चेहरा नहीं ,
उसकी सोच उसे सुन्दर बनाती है ..

ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसे लम्हे आते है जब जो हम अपने आप को तरो ताज़ा महसूस करते है | उन पलों में हम अपने सभी तरह की परेशानी भूल जाते है |
सच्चा दोस्त और सच्चा प्यार में बहुत ताकत होती है | वो हर समस्याओं का मुकाबला कर सकती है कुछ घटनायें हो जाती है जिससे ग़लतफ़हमी भी पैदा हो जाती है जिससे मन खिन्न रहने लगता है . हमें लगता था कि पिंकी के साथ भी ऐसा हो रहा था |
लेकिन कल रात की घटना ने वो सारी गलतफमी दूर कर दी थी | यह सच है कि यहाँ इस जगह मेरे लिए अकेले रहना और ज़िन्दगी में रोजमर्रा की समस्याओं से जूझते रहना कठिन हो रहा था और अगर कोई अपना बनकर आप का ख्याल रखे और आपको अकेलापन का भी एहसास ना होने दे तो मन को ख़ुशी तो मिलती ही है |
View original post 1,074 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply