The Happiest people are the one who make others Happy..

जब समय अच्छा आता है तो सब कुछ सही और अच्छा होने लगता है और ज़िन्दगी बडी ख़ूबसूरत लगती है | उन दिनों हमारा भी कुछ हाल ऐसा ही था | मैं पूजा पाठ तो नहीं करता था परन्तु भगवान का यूँ ही आशीर्वाद प्राप्त था | शायद मेरे बदले कोई और मेरे लिए भगवान से दुआ करता था |
आज इस घर में रहते हुए एक महिना बीत चूका था और समय कैसे गुजर गया कुछ पता ही नहीं चला | मुझे आज मकान का भाड़ा देना था ..२०० रूपये | मुझे यहाँ रहने के अलावा भोजन भी मिल जाती थी और मुझे होटल से छुटकारा |
मेरे मन में विचार आया कि इस एहसान को चुकाने के लिए पैसो से कुछ मदद कर दी जाए | ऐसा सोच कर माँ जी को २०० रूपये की जगह ५०० रूपये देने का फैसला किया | और हमने ५०० रूपये माँ…
View original post 1,166 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply