दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा …वक़्त है , क्योंकि
जब आप किसी को अपना ..वक़्त देते हैं , तो
आप उसे अपने ज़िन्दगी का वह पल देते हैं …
जो कभी लौट कर नहीं आता …
आप खुश रहें…मस्त रहें …

खुश रहने का मंत्र
आज कल जाड़े का आगमन हो गया है इसलिए आज मोर्निंग वाक के लिए पार्क में जाने में थोड़ी देर हो गई | हालाँकि मैं जब पार्क में पहुँचा तो और दिनों की अपेक्षा आज कुछ ज्यादा ही सुन्दर नज़ारा दिख रहा था |
सुकून देने वाली धुप खिली हुई थी | एक तरफ बुजुर्ग लोगों का समूह हरी – हरी घास पर बैठ कर laughing exercise कर रहे थे तो दूसरी तरफ बहुत सारे बच्चे जो अपने माता पिता से साथ आये थे, खेलते हुए मस्ती कर रहे थे | पार्क में चारो तरफ जाड़े के मौसम के रंग बिरंगे फूल खिले हुए थे |
दरअसल, मैं आज एक महीने के बाद इस पार्क में आया था | मुझे आज यहाँ टहलते हुए बहुत मज़ा आ रहा था |
टहलते हुए मैं पार्क के दूसरी तरफ चला गया, जहाँ एक बाबा प्रवचन दे रहे थे…
View original post 877 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply