Luck is not in your hands, but decision is in your hand.
Your decision can make luck, but luck can not make your decision.
So always trust yourself….

जीवन में सबसे बड़ा अनुशाशन है समय का सदुपयोग | हमलोग व्यर्थ की कामों में समय को गवां देते है और समय निकल जाने पर सिर्फ पछतावा होता है |
हमारा समय बहुत कीमती और सिमित resource है, इसलिए इसे समझदारी से खर्च करना चाहिए | किस काम में कितना समय इन्वेस्ट करते है, इसका नफ़ा या नुकसान आने वाले समय में पता चलता है | आइये, आज इसी पर आज चर्चा करते है — ..
यह सही है कि आज हम समय का जैसा उपयोग करेंगे आने वाले दिनों में वैसा ही परिणाम प्राप्त होगा | लोग कहते हो कि धन चला जाये तो फिर दुबारा प्राप्त किया जा सकता है लेकिन जो समय एक बार चला जाता है उसे वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता है |
इसलिए समय का सदुपयोग करना सीखे | कई लोग निरर्थक चीज को अधिक महत्वा दे देते है और यही उनकी…
View original post 806 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply