A new day means a new Life, new hopes.
Be positive…Be happy…and enjoy your day…
जुनून ….आप से वो करवाता है जो आप नहीं कर सकते ..
हौसला …. आप से वो करवाता है जो आप करना चाहते है
अनुभव ….आप से वो करवाता है जो आप को करना चाहिए

……यदि खेत में बीज न डाला जाए तो कुदरत उसे घास -फूस से भर देती है , उसी तरह से यदि दिमाग में सकारात्मक विचार न भरा जाए तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना लेते है |
…. मान लेते है कि किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते , लेकिन आप फैसला तो लीजिए , क्या पता किस्मत ही बदल जाए..
…हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
– तारीफ निकालने वालों से ज्यादा गलतियां निकालने वालों को सीरियस लो।
….खुद को इतना परफेक्ट बनाओ कि जिसके लिए आप तडपे हो, वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए |
…गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा।“ अपनी गलतियों…
View original post 308 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply