
दोस्तों,
हमारे चिंतकों ने अपने अनुभव के आधार पर कुछ बातें कही है जो हजारो साल पहले भी सत्य थी आज भी सत्य है | हम उनके कहे गए बातों से आज भी प्रेरणा ग्रहण कर करते है इसलिए हम कह सक्ते है कि उनके कहे गए वाक्य ” लाख टके की” है |
तो आइये उन वाक्यों को स्मरण करे और उसके भाव को महसूस करें…

- अपनी फतह पर गरूर आने लगे तो चुपके से मिटटी से पूछ लेना आज कल सिकंदर कहाँ है ?
- “मन” बड़ा अद्भुत शब्द है इसके आगे “न” लगाने पर “नमन” और पीछे “न” लगाने पर “मनन” हो जाता है | जीवन में नमन और मनन करते रहिये, आपका जीवन सफल ही नहीं सार्थक भी हो जायेगा |
- बहुत मुश्किल नहीं है जीवन की सच्चाई समझना,
जिस तराजू पर दूसरों को तौलते है, उस पर कभी खुद बैठ कर देखिये | - चार बातों पर कभी संकोच महसूस नहीं करना चाहिए —
पुराने कपडे, गरीब मित्र, बुजुर्ग माता पिता और सरल जीवन शैली | - जीवन में सपनों के लिए कभी अपनों से दूर मत होना क्योंकि
अपनों के बिना जीवन में सपनो का कोई मूल्य नहीं | - किसी ने पूछा — इस दुनिया में आप का अपना कौन है ?
मैंने हंस कर कहा –समय,..अगर वो सही तो सब अपने वरना कोई नहीं | - आज परछाई से पूछ ही लिया – क्यों चलती हो मेरे साथ ?
उसने भी हंस कर कहा – दूसरा कौन है तेरे साथ ? - सारी ज़िन्दगी की भाग दौड़ का मेहनताना भी खूब है …
चेहरे पर झुर्रियाँ और अपनों से दूरियाँ | - मुट्ठी दुआओं की माता पिता ने चुपके से सिर पर छोड़ दी खुश रहो कह कर,
और हम ना समझ, ज़िन्दगी भर मुकद्दर का एहसान मानते रहे | - रोज़ सुबह उठ कर एक बात याद रखे — रिटर्न टिकट तो कन्फर्म है,
इसलिए मन भर कर जियें, और मन में भर कर न जियें | - कुछ नेकियाँ और कुछ अच्छाइयां अपने जीवन में ऐसी करनी चाहिए,
जिनका ईश्वर के सिवाय कोई और गवाह न हो | - जब किसी ज़रुरतमंद की आवाज़ तुम तक पहुंचे, तो परमात्मा का शुक्र अदा
करना कि उसने अपने बन्दे की मदद के लिए तुम्हे पसंद किया है,
वरना वो तो सबके लिए अकेला ही काफी है | - दुनिया में कम लोग ही ऐसे होते है जो जैसे लगते है, वैसे होते है |
- एक कीमती बात — मीठे हलवे की कटोरी में काजू , बादाम, सूजी सब तो दिखाई देते है, पर जिस चीज़ से इतनी मिठास है वह शक्कर नज़र नहीं आती है.
ठीक ऐसे ही मेरे जीवन में भी आप जैसे लोग है जो रोजाना दिखाई तो नहीं देते , पर आप के अपनेपन की मिठास मेरे जीवन में हमेशा आनंदित करती रहती है | - जीवन की हर एक प्रॉब्लम का टोल फ्री नम्बर “ सिमरन ” है |
- एक व्यक्ति ने भगवान् से पूछा – तुझे कैसे रिझाऊँ मैं ? कोई वस्तु नहीं ऐसी जिसे तुझ पर चढ़ाऊँ मैं ?
भगवान् ने उत्तर दिया – संसार की हर वस्तु तुझे मैंने दी है , तेरे पास अपनी चीज़ सिर्फ तेरा अहंकार है जो मैंने नहीं दिया … उसी को तू मुझको अर्पण कर दो, तेरा जीवन सफल हो जायेगा | - हे गिरधारी सफ़र वही तक है जहाँ तक तुम हो, नज़र वहीँ तक है जहाँ तक तुम हो , हजारों फुल देखे है गुलशन में , मगर खुशबू वहीँ तक है, जहाँ तक तुम हो |
हजारों फुल देखें हैं इस गुलशन में, मगर खुशबू वहीँ तक है, जहाँ तक तुम हो | - बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त जिस वक़्त कोई तुम्हारा तुम्हारे ही सामने तुम्हारा नहीं रहता |
- अंदाज़ से ना नापिए किसी इंसान की हस्ती को …क्योंकि ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते है |
- शोर मचाने से शुर्खियाँ नहीं मिलती ज़नाब, काम कुछ ऐसा करो कि ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए |
- इंसान की पहचान सिर्फ दो बातों से ही होती है एक उसका किया हुआ सब्र जब उसके पास कुछ भी न हो और दूसरा उसका रवैया जब उसके पास सब कुछ हो |
तुम अच्छे लगते हो हेतु नीचे link पर click करे..
BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…
If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments
Please follow the blog on social media … visit my website to click below..
Categories: motivational
सचमुच कही गई बातें लाख टके की हैं।
LikeLiked by 1 person
सही है |
विचार शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
LikeLike
सुन्दर विचारों के अच्छे संग्रह के लिए धन्यवाद ! परन्तु , हम ऐसे विचार आज कल सोशल मीडिया पर रोज देखते,पढ़ते और भूल जाते हैं। जरूरत इस बात की है कि इन विचारों को अपने आचरण और ब्यवहार में किस हद तक उतारते हैं । यदि हम इसके अनुसार अपने में बदलाव लाने की कोशिश करें तभी तो इसका महत्व है।
मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूँ जो दिन रात यू-ट्यूब पर अच्छे अच्छे प्रवचन और उपदेशों को सुनते और सुनाते रहते हैं। पर,जब उसे लागू करने की अपनी बारी आती है तो नजरिया बदल जाता है।
मित्रों से अनुरोध है कि अच्छे विचारों के प्रति नत मस्तक होकर अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। यह हमारी सफलता होगी सोशल मीडिया से जुड़ने की।
:– मोहन”मधुर”
LikeLiked by 1 person
बिलकुल सत्य कहा है मोहन,
हमलोग जानते सब कुछ है पर उसे अमल में लाना भूल जाते है |
इसी लिए बार बार याद दिलाने की ज़रुरत है |
अपने विचार रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
LikeLike
True fact.Nice.
LikeLiked by 1 person
Yes dear,
all the words are relevant and applicable..
LikeLike
Reblogged this on Retiredकलम and commented:
With all my heart, thank you for your continued support
and for taking the time to look at my post..
Stay connected….Stay happy…
LikeLike