हँसता हुआ दिल और हँसता हुआ चेहरा ,
यही ज़िन्दगी की सच्ची दौलत है |

बस यही अपराध मैं हर बार करता हूँ
आदमी हूँ आदमी से प्यार करता हूँ |
एक खिलौना बन गया दुनिया के मेले में
कोई खेले भीड़ में कोई अकेले में |
बात उन दिनों कि जब हमारी पोस्टिंग राजस्थान के शिवगंज शाखा में थी | हमारा विशेष कार्य गाँव के किसान को कर्ज बांटना ही था |
एक दिन गाँव “कैलाशनगर” जो सिरोही जिले में पड़ता था, में अपनी शाखा की खटारा जीप लेकर recovery camp में गया | सभी किसानो के बीच एक मीटिंग रखा गया था , ताकि लोगों को शाखा के ऋण और किसानो की समस्याओं की समीक्षा की जा सके |
यह सही था कि पिछले ३ सालों से लगातार अकाल पड़ रहा था लोगों के पास खेती हेतु पानी ही नहीं था | स्थिति इतनी भयावह थी कि लोगों के पास काम नहीं, ना घर में खाने को अनाज, बस सरकारी मजदूरी कर…
View original post 915 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply