मुसीबतों में अपनों से अपना सा व्यवहार नहीं मिलता ,
ये सच है कि इस दुनिया में किसी को मुकम्मल प्यार नहीं मिलता …

सारा इलज़ाम अपने सर लेकर
हमने “किस्मत” को माफ़ कर दिया ..
आज का दिन कालिंदी के लिए बहुत बड़ा दिन था क्योकि अंततः आज उसका वर्षों का सपना पूरा होने जा रहा था | उसे UPSC में सफलता ही नहीं मिली बल्कि उसे मनचाहा ब्रांच भी मिला |
जी हाँ, उसके द्वारा चाही गयी आईपीएस (IPS) कैडर उसे मिला था |
आज उसकी छः महीने की ट्रेनिंग शानदार ढंग से पूरी हुई थी और उस ट्रेनिंग में अपने प्रदर्शन (performance) से ना सिर्फ ट्रेनर को प्रभावित किया बल्कि अपने साथियों का भी दिल जीत लिया |
लड़की होते हुए भी कालिंदी ने काफी जोश – खरोश के साथ हर प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी में काफी बेहतर प्रदर्शन किया |
इसके लिए उसे बेस्ट आईपीएस ट्रेनी (best IPS trainee) का अवार्ड भी मिला |
इससे कालिंदी का मनोबल काफी ऊँचा हुआ था | वह शारीरिक रूप…
View original post 1,301 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply