लोग आते है …चले जाते है ,
पीछे छोड़ जाती है अथाह यादें,
फिर एक दिन बाढ़ सी आ जाती है उन यादों की …
और डूब कर मर जाती है आत्मा |
शेष रह जाता है तो बस एक “जीवित” शरीर …

सिर्फ सकारात्मक सोच ही हमें इस संसार में खुशियाँ दे सकती है, जबकि नकारात्मक सोच सिर्फ दुःख ही नहीं देती, बल्कि पूरी तरह तबाह कर देती है।
हमारी हर सोच आनेवाली परिस्थिति के बीज बोती है, तो क्यों ना हम सकारात्मक सोच रखे |
किसी मुश्किल घड़ी में यदि हम सकारत्मक रहे, तो वह दुःखदाई परिस्थिति को भी सुखदाई बना देती है और वह दुःख का समय भी गुज़र जाता है |
……मैं कोई उपदेशक नहीं परंतु जागरूकता फैलाने वाला जरूर हूं।
…..दुनिया में केवल एक ही इंसान आप की तकदीर बदल सकता है ..”वो हैं आप “..
… जीवन मे आपकी खुशी या आपके दुःख का कारण कोई दूसरा व्यक्ति नही होना चाहिए, अपने सुख और दुःख की चाबी दूसरे व्यक्ति के हाथ मे मत दीजिए |
किसी व्यक्ति को इतना हक मत दीजिए कि आपको दुःखी कर सके। जीवन एक बार मिलता है.. खुश रहिए और खुशी बांटिए…
View original post 422 more words
Categories: Uncategorized
So true and beautiful lines sir. Facts of life are often depicted in your share.
LikeLiked by 1 person
Thank you so much ..
Stay connected & Stay happy..
LikeLiked by 1 person