Relationship don’t die a natural death ,
they are murdered by uncontrolled anger called Ego…

ज़िन्दगी की परिभाषा
मैं आज मोर्निंग वाक के लिए जब पार्क में पहुँचा तो मैंने पाया कि मेरी मित्र मण्डली पहले से ही वहाँ मेरा इंतज़ार कर रही है | वे सब मुझे देखते ही बोल पड़े…क्या बात है ? आज आप को आने में देरी कैसे हो गई ?
मैंने कहा …सुबह सुबह , घर के काम में भी कुछ मदद करना होता है इसलिए कभी कभी देर हो जाती है |
अरे भाई , आज कल अपने ग्रुप के सदस्य कभी अनुपस्थित हो जाये या आने में देर हो जाती है ,तो तुरंत शंका होने लगती है कि कहीं उन्हें भी तो नहीं हो गया ….करोना |
इतना सुनना था कि सभी लोग जोर का ठहाका मार कर हंसने लगे |
चलो अच्छा है , हंसने से और खुश रहने से इम्युनिटी बढती है, जो करोना से मुकाबला करने के लिए ज़रूरी है …मैंने कहा |
करोना का…
View original post 978 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply