The most difficult task is to make everyday happy,
the simplest task is to be happy with everyone..

जब आप सुबह उठते हैं, तो आपके पास दो विकल्प होते हैं ….
सकारात्मक रहें या नकारात्मक,
आशावादी रहें या निराशावादी ,
मैं आशावादी होना पसंद करता हूँ । ये एक द्रष्टिकोण की बात है |
यह सोचने के बजाय कि आप क्या खो रहे हैं, ये सोचने की कोशिश करें कि आपके पास ऐसा क्या है जो बाकी सभी लोग खो रहे रहे हैं ।
“जीवन से डरे नहीं। विश्वास रखिये कि जीवन जीने के लिए है और आपका विश्वास इसे सच बना देगा।” “आपकीसकारात्मकसोच ही इस दुनिया को स्वर्ग बनायेगी।”
- हम जो चाहते हैं, उसे हासिल करने के लिए जो कुछ करते हैं उसपर पूरा विश्वास करना चाहिए । हम सभी एक टीचर हैं, हम जो कुछ कर रहे हैं और सीख रहे हैं अगर उस पर पूरा ध्यान लगाएं, सकारात्मक भावना अपनाएँ, …रिस्क लेने से ना डरें… तो चमत्कार हमारे दरवाजे पे दस्तक जरूर देगा…
View original post 352 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply