मिले हुए समय को ही अच्छा बनाए ,
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे तो ,
पूरा जीवन कम पड़ जाएगा …

समय का सदुपयोग
वक़्त नहीं रहता कहीं टिक कर
इसकी आदत भी आदमी सी है..
आज की कहानी एक राजा और उसके राज्य की है |
उस राज्य की प्रजा राजा का चुनाव पाँच साल के लिए करते थे और फिर पाँच साल पूरा होने के बाद उस राजा के लिए नियम था कि उसे ऐसी जगह पर ले जा कर छोड़ दिया जाता था जहाँ जीवन के जरूरत की कोई भी चीज़ उप्ताब्ध नहीं थी |
ना खाने पीने की कोई चीज़ थी और ना कोई आस पास रहता था | वहाँ सिर्फ जंगल और जंगली खूंखार जानवर थे |
यही उस राज्य का नियम था | फिर भी महत्वाकांक्षा रखने वाले लोग राजा बनते थे और अंत में उनको उस वीरान जंगल में ले जा कर छोड़ दिया जाता था जहाँ उनकी दर्दनाक मौत हो जाया करती थी |
एक बार की बात है कि जब वर्तमान राजा…
View original post 1,015 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply