Love, Relationship & Friendship goes everywhere
whether it is invited or uninvited, But it stays only
there where it is well treated & respected…

ज़िन्दगी में सब कुछ पाने की चाहत में हम एक ऐसे दौड़ में लग जाते है कि एक दिन ज़िन्दगी ही हाथ से निकल जाती है | और फिर अफ़सोस के सिवा कुछ भी नहीं रह जाता है |
हमें सिर्फ एक बार रुक कर अपने दिल से पूछना ज़रूर चाहिए .कि हम क्यों ज़िन्दगी में निरंतर दौड़ रहे है ? आखिर क्या पा लिया ज़िन्दगी भर दौड़ कर ?
क्या हमें हकीकत में ख़ुशी मिली ? क्या प्यार मिला ? सुकून मिला दिल को ? , क्या आराम मिला ज़िन्दगी में ?
इन सब चीजों से फिर भी वंचित है शायद | और ज़िन्दगी की बहुत सारी कीमती वक़्त भी हमारे हाथ से निकल गई |
अब थोडा रुक जाना चाहिए और शांति की ज़िन्दगी जीना शुरू करना चाहिए | आखिर, कब शुरू करेंगे, हम ज़िन्दगी को जीना ?
हम अपने ख्वाबो के पीछे दौड़ते सारी ज़िन्दगी निकाल देते…
View original post 793 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply