दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा वक़्त है,
जब आप किसी को अपना वक़्त देते हैं तो
आप उसे अपनी ज़िन्दगी का वह पल देते हैं
जो कभी लौट कर नहीं आता ….

आज बूढ़े बाबा की बात सुन कर मुझे अलग तरह की अनुभूति हो रही थी | उनको मैं चलते हुए रास्ते में मिला था और उनकी मज़बूरी देख कर अपने रिक्शे पर बैठा लिया |
उनके गाँव के समीप ला कर उन्हें छोड़ दिया | बस इतना ही सम्बन्ध था उनका हमारे साथ |
जब मैंने कहा कि रात हो चुकी है इसलिए किसी ढाबे में रुक कर मैं सुबह अपनी यात्रा आरम्भ करूँगा | तो उन्होंने कहा … अरे कैसी बात करते हो ? तुम ढाबा में क्यों रात बिताओगे ?
आओ मेरे साथ मेरे घर पर आराम से सो जाओ | कल खाना खा कर अपने यात्रा की शुरुआत करना …उन्होंने मेरे पीठ पर हाथ रखते हुए कहा था |
वो मुझे ठीक से जानते भी नहीं थे, लेकिन अपने घर में ही नहीं अपने दिल में भी जगह दे दी और दूसरी तरफ मैं शहर…
View original post 1,599 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply