ज़िन्दगी का सबसे खुबसूरत एहसास है,,,
किसी की ख़ुशी का कारण बनना ..

शाम का वक़्त हो रहा था और हम सभी बहुत जल्द ही बड़े भाई के गाँव पहुँचने वाले थे | तभी मैंने देखा की ट्रक की लम्बी लाइन से सड़क जाम पड़ा है | मेरे रिक्शा को आगे जाने का रास्ता ही नहीं मिल रहा था |
मैं रिक्शा से उतर कर पास खड़े एक ट्रक ड्राईवर से पूछा…..भाई, जाम क्यों लगा हुआ है ?
उसका जबाब सुनकर तो मेरा दिमाग ही घूम गया |
यह लोग पिछले तीन दिनों से यहाँ ट्रक खड़ी कर रखी है क्योंकि बिहार सीमा होने के कारण, पुलिस किसी भी गाड़ी को , यहाँ तक कि पैदल चलने वालों को भी आगे जाने नहीं दे रही थी |
वहाँ तैनात पुलिस का कहना है कि यह सरकार का आदेश है कि आगे जाने से पहले 15 दिनों तक यहाँ quarantine कैंप में बिताना होगा | उसके बाद ही उन्हें कोरोना का जाँच करने के…
View original post 1,527 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply