दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा …वक़्त है , क्योंकि
जब आप किसी को अपना वक़्त देते हैं , तो आप
अपनी ज़िन्दगी का वह पल देते हैं , जो कभी लौट कर नहीं आता ….

हेल्लो दोस्तों,
मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी बहुत सारी रचनाये पोस्ट करते रहता हूँ, जिनमे से कुछ रचनाये काफी बड़ी होती है | अतः आप सबों की सुविधा के लिए उसे धारावाहिक के रूप में प्रस्तुत करता हूँ |
आज भी मैं अपने इस ब्लॉग में अपना संस्मरण जिसका शीषक मैंने “मेरी पहली विदेश यात्रा” रखा है, वह आप सबों के बीच प्रस्तुत करने जा रहा हूँ |
यह संस्मरण मेरे विदेश यात्रा के अनुभव की प्रस्तुति है और यह भी लम्बा होने वाला है | अतः इसे किस्तों में लिखने का फैसला किया है ताकि आप इसका अच्छी तरह से आनंद ले सके और आप की दिलचस्पी भी इसमें बनी रहे |
आप सब मेरे हर ब्लॉग को धैर्य पूर्वक पढ़ते है और पसंद भी करते है | इसके लिए आप सबो का तहे दिल से शुक्रिया |
कभी कभी इंसान जब अपने ज़िदगी के बिताये हुए…
View original post 1,383 more words
Categories: Uncategorized
Leave a Reply