एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी ,
तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी |

प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य हैं ,
पतन्तु दोनों में इतनी ताकत है कि
नामुमकिन को मुमकिन बना देता है ..
आज कल हमारी जीवन शैली ऐसी हो गयी है कि stress हमारे जीवन का हिस्सा बन गए है ..आज, हम सबों के जीवन में होने वाले तनाव के कारण और उसके महत्व के बारे चर्चा करना चाहता हूँ…
आइये विचार करें कि, क्या हम तनाव को कम कर सकते हैं या समाप्त भी कर सकते हैं। आज बड़े बूढों से लेकर बच्चे तक में तनाव की समस्या नज़र आती है … इसलिए इस पर चर्चा करना लाज़मी हो जाता है |
यह सत्य है कि ज़िन्दगी है तो stress भी रहेगा | स्टूडेंट को पढाई में stress है, नौकरी पेशा में अलग तरह का तनाव है और जो रिटायर्ड लोग है उनका अलग तरह का तनाव है यानि यह सच्चाई है कि हर कोई तनाव से ग्रसित है |…
View original post 1,055 more words
Categories: Uncategorized
Very nice
LikeLiked by 1 person
Thank you very much..
Stay connected and stay blessed..
LikeLike