ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो, हताश मत होना..
क्योंकि धुप कितनी भी तेज़ हो… समंदर कभी सुखा नहीं करते…
Be happy….Be healthy…..Be alive…

तुम बिन ज़िन्दगी
आज सुबह उठा तो मन एक दम ताज़ा लग रहा था / कल का दिन ख़ुशी से जो बिता और रात में नींद भी मस्त आयी / मैं हाथ जोड़ कर भगवान् को प्रणाम किया और बिस्तर को ठीक कर रहा था तभी विकास हाथ में चाय ले कर आया और मुझे देते हुए पूंछा ..रघु भैया, मेरे काम के लिए बात किये थे मैडम से ?
अरे हाँ, यह बात बताना तो भूल ही गया कि आज तुमलोग को वहाँ इंटरव्यू के लिए चलना है ,
हरिया भी पीछे से आया और बोला …..हमरा भी नौकरी हो गया ?
नहीं, अभी तो इंटरव्यू होगा …मैंने कहा /
और आठ दस दोस्तों को भी तैयार कर के लेते आना है / मैं वही मिलूँगा / और भी बहुत काम करने है वहाँ / इसीलिए मैं पहले चला जाऊंगा …मैंने समझाते हुए विकास से कहा /
ठीक है…
View original post 1,694 more words
Categories: story
Leave a Reply