# सकारात्मक विचार #-11

जब आप सुबह उठते हैं, तो आपके पास दो विकल्प होते हैं ….

सकारात्मक रहें या नकारात्मक,

आशावादी रहें या निराशावादी ,

मैं आशावादी होना पसंद करता हूँ । ये एक द्रष्टिकोण की बात है |

यह सोचने के बजाय कि आप क्या खो रहे हैं, ये सोचने की कोशिश करें कि आपके पास ऐसा क्या है जो बाकी सभी लोग खो रहे रहे हैं ।

“जीवन से डरे नहीं। विश्वास रखिये कि जीवन जीने के लिए है और आपका विश्वास इसे सच बना देगा।” “आपकी सकारात्मक सोच ही इस दुनिया को स्वर्ग बनायेगी।”

  • हम जो चाहते हैं, उसे हासिल करने के लिए जो कुछ करते हैं उसपर पूरा विश्वास करना चाहिए । हम सभी एक टीचर हैं, हम जो कुछ कर रहे हैं और सीख रहे हैं अगर उस पर पूरा ध्यान लगाएं, सकारात्मक भावना अपनाएँ, …रिस्क लेने से ना डरें… तो चमत्कार हमारे दरवाजे पे दस्तक जरूर देगा |
  • आप जो कुछ चाहते हैं, उसके लिए कठिन मेहनत करिये, बिना संघर्ष के आप कुछ हासिल नहीं कर सकते। आपको मजबूत और दृंढ संकल्प होना होगा, अगर कोई आपको रोकने या भटकाने की कोशिश करता है तो आपको खुद पे विश्वास होना चाहिये कि आप जो कर रहे हैं वो सही है।
  • आप एक दिन वो इंसान बन कर दिखाना …जो कभी किसी ने उम्मीद ना की हो कि आप  वो बन सकते हो |
  • लगातार हो रही असफलताओं से निराश नही होना चाहिये..
    कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाभी ताला खोल देती है…..
  • आप क्या हो …आप क्या कर सकते हो ….. यह आपको किसी के आगे समझाने की ज़रुरत नहीं है | जो लोग ज़िन्दगी में मुश्किलों का सामना करने से डर जाते है उनकी ज़िन्दगी बहुत मुश्किल हो जाती है और जो लोग मुश्किलों का सामना करके आगे बढ़ जाते है  उनकी ज़िन्दगी बहुत आसान हो जाती है |
  • दुनिया में सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो उसके लिए  पहले सूरज की तरह जलना भी पड़ेगा | 
  • मेहनत करो कामयाब बनो इसलिए नहीं कि आपको अपने सपने पुरे करने है बल्कि इसीलिए कि आपके माँ बाप अपने जिन सपनो को पूरा ना कर सके उनके वो सपने आप उनके लिए पूरा करेंगे |
  • कामयाबी आप से तीन त्याग माँगती है ….
  • आपकी नींद… आपकी सुख सुविधा में रहने की आदत का और .. आपके मनोरंजन का |
  • सिर्फ छः महीने के फोकस से किया गया काम आपकी आने वाली पूरी ज़िन्दगी को बदल  सकती है |

इसीलिए अपनी फोकस  की ताकत को आप कभी कम मत समझना | मेहनत हुनर को हरा देती है,  हुनर अपने लिए मेहनत नहीं करता है  |अगर आप दुनिया के उन एक प्रतिशत  कामयाब लोगों में शुमार होना चाहते हो तो आपको  वो करना होगा जो दुनिया के बाकि 99% लोग नहीं कर रहे है |

source: Google.com

कहानी ..”नमक हराम”… के लिए नीचे link पर click करे.

https://wp.me/pbyD2R-TJ.

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media …link are on contact us page.

.www.retiredkalam.com



Categories: motivational

13 replies

  1. अति उत्तम।

    Liked by 1 person

  2. Positive thoughts and Negative thoughts are two faces just like coin.Attitude has its own direction.
    Think positive is good things.

    Liked by 1 person

  3. अति सुंदर सर

    Liked by 1 person

  4. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    The most difficult task is to make everyday happy,
    the simplest task is to be happy with everyone..

    Like

Leave a comment