
दोस्तों
नया साल २०२१ दस्तक दे चूका है, इसलिए सबसे पहले आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं |
जाहिर है कि पिछली बार की तरह इस बार भी हम अपने मन में कुछ संकल्प करेंगे और उसका सालों भर पालन भी करेंगे |
हम सभी लोगों ने महसूस किया है कि गुज़रा साल हमलोगों के लिए काफी कष्टप्रद रहा है | कोरोना के महामारी के चलते हम लोग अपने घरों में कैद होकर रहे |
आपस में मिलना जुलना छोड़ कर, सभी सोशल डिस्तेंसिंग (social distancing) का पालन करते रहे है |
यह साल हम रिटायर्ड लोगों के लिए तो और भी ज्यादा कस्टप्रद रहा है | खुल कर हँसना तो जैसे भूल ही गए है और एक डर के माहौल में ज़िन्दगी जी रहे है |
सबसे ज्यादा यह साल उनलोगों के लिए भयावह रहा जो रोज कमाते और रोज खाते है |
और वे छोटे छोटे बच्चे घरों में कैद होकर रह गए है | स्कूल जाना बंद , घर के बाहर अपने हम उम्र के बच्चों के साथ खेलना बंद, बस घर के अन्दर कैद |
जिसका नतीजा यह हुआ कि इन सब बच्चे को मोबाइल और टी वी का लत (addiction )लग गया है जो आने वाले समय में बहुत ही खतरनाक परिणाम लाने वाला है |
ऐसे उत्पन्न हुई इन परिस्थितियों में मुझे लगता है कि हम सबों को समाज के लिए कुछ करने की आवश्यकता है |
जब मैं बैंक के जॉब में था तो बैंक के तरफ से बहुत सारे सामाजिक भलाई (C.S.R.) का काम बैंक प्रबंधन के सहयोग से किया जाता था |
हमें आज भी याद है जब हमने अपने बैंक शाखा की ओर से एक सरकारी स्कूल को गोद लिया था |
समय समय पर वहाँ पढ़ रहे बच्चो को किताब – कापियाँ तो उपलब्ध कराते ही थे, बच्चो के लिए स्कूल में सीलिंग फैन लगवाना या अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध करवाया करते थे |
स्कूल के बच्चों को शुद्ध जल मिले उसके लिए स्कूल में वाटर पुरिफायर (Water Purifier ) लगवाए थे | वहाँ के मेघावी बच्चो के लिए छात्रवृति के तौर पर कुछ राशी हर महीने दिया करते थे |

सच में इन सब गरीब बच्चो को मदद करके हम सबों को बहुत संतुष्टि मिलती थी | और बैंक को लोगों के बीच पहचान भी मिलती थी |
अब मैं रिटायर कर गया हूँ, फिर भी उन बच्चो के लिए अभी भी मदद करने का जज्बा है |
यह सही है कि अब हमारे पास संसाधन सिमित है लेकिन वक़्त बहुत है |
इस लिए कुछ वक़्त उन सरकारी स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चो के लिए निकाला जाए तो उन बच्चो के साथ साथ समाज के गरीब परिवारों की मदद कर सकते है |
हमारे पास समय के साथ साथ अनुभव भी है और इसका लाभ हम गरीब बच्चो को पढ़ाने में और उसकी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद कर सकते है .|
हालाँकि आज कल ऐसे कार्य करने के लिए बहुत सी संस्थाएं (NGO) काम कर रही है |
इन संस्थाओ के माध्यम से या स्वम् अपनी इच्छानुसार इन गरीब बच्चो की मदद कर सकते है |

तो आइये इस नए साल में हम सब मिल कर एक नया संकल्प करें कि गरीब और लाचार बच्चो की बेहतरी और उनकी उत्तम सिक्षा हेतु हम सब प्रयास करेंगे |
साथ ही किसी सरकारी स्कूल या किसी स्वयं सेवी संस्था से जुड़ कर उन बच्चो के बेहतर स्वास्थ और उनके आस पास साफ़ सफाई के लिए जागरूकता पैदा करेंगे |
एक महत्वपूर्ण बात और कि अभी बच्चो के स्कूल कोरोना के कारण बंद है और कुछ प्राइवेट और समर्थ स्कूल में ऑनलाइन क्लास चल रहे है |
लेकिन सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पढने वाले गरीब बच्चे और शिक्षकों के पास ऑनलाइन क्लास शुरू करने हेतु आवश्यक संसाधन जैसे मोबाइल, नेट कनेक्शन इत्यादि नहीं है |
इसके कारण ऐसे बच्चों की पढाई लिखाई पूरी तरह से बंद है |
इसके अलावा भी झुग्गी झोपडी में रहने वाले गरीब और लाचार बच्चो के लिए गर्म कपडे कम्बल इत्यादि की व्यवस्था भी कर सकते है |
मेरी यह कोशिश रहेगी कि हमारे जैसे बहुत से रिटायर्ड लोग है वे ,सभी मिल जुल कर इस अभियान को पुरे साल जारी रखें और अपना वक़्त और अपने संसाधन के कुछ हिस्सों को इन गरीब बच्चो पर खर्च करें |
इस तरह हम खुद को भी व्यस्त रखेंगे. और अपने को मानसिक और शारीरिक बिमारियों से सुरक्षित भी रख सकेंगे |
दोस्तों, आपने नए साल में क्या संकप्ल किया है, मुझे भी ज़रूर बताएं…..
पहले की ब्लॉग हेतु नीचे link पर click करे..

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…
If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments
Please follow the blog on social media …link are on contact us page..
Categories: New year
Gd morning have a nice day sir ji
LikeLiked by 1 person
Good morning dear..
Please comment on my Blog also..
LikeLike
आपको और आपके परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं💐 आप बहुत अच्छा सेवा का कार्य कर रहे हैं🙏
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद |
आप को भी नव वर्ष की शुभकामनाएं |
आप स्वस्थ रहे खुश रहे |
LikeLiked by 1 person
My best wishes to you for the very noble resolutions that you have made in this new year which will definitely make a difference in the lives of poor people.
LikeLiked by 1 person
Thank you sir,
I will try my best to do something for the poor..
Stay connected and stay happy…
LikeLike
There cannot be anything more worthwhile than helping poor children. God bless you for your efforts! ❤
LikeLiked by 1 person
Thank you sir, for your beautiful comments..
Let us try to be successful..
LikeLiked by 1 person