
आज रमेश ऑफिस से आते ही अपनी पत्नी वंदना से कहा ..सुनो ..आज बाहर रेस्तरां में जो पिज़्ज़ा (Pizza) का प्रोग्राम है , मैं सोचता हूँ cancel कर दूँ , पत्नी समझ गई ,ये corona virus का जो दशहत है ,उसी के कारण शायद बोल रहे होंगे / उसने भी तुरंत सहमती में सिर हिला दिया और कहा तुम चिंता मत करो, मैं ऐसा डिनर तैयार करुँगी कि वह रेस्तरां के पिज़्ज़ा को भी फेल कर देगा और हां जो आज ये होटल के पिज़्ज़ा के ५०० रूपये बचेंगे ना, उस ५००/- रूपये को अपने काम वाली रूपा बाई को दे देगें, क्योंकि वो होली के त्योहार मनाने दो दिनों की छुट्टी में अपने बेटी दामाद के पास जा रही है / क्योंकि परसों ही होली है / इतनी महंगाई बढ़ गई है वो कैसे festival celebrate करेगी /
रमेश टालने के इरादे से कह दिया, बाई को पैसे अगले त्यौहार पर दे देंगे / इस पर वंदना को बुरा लग गया और दुखी स्वर में बोल पड़ी.. मेरी तो घर में चलती ही नहीं है / पत्नी का मूड बिगड़ता देख . राजेश अपने को सुधार कर बोला ..ओ.के. बाबा , तुमा जैसा उचित समझो, वो करो /

बात आई और गई / वंदना का मूड फिर ठीक हो गया और ऐसा डिनर तैयार किया कि ६ साल का उनका मुन्ना बोल पड़ा ..वाह मम्मी, क्या स्वादिस्ट खाना बना है / सब लोग खुश थे कि डिनर का मजा भी आया और पिज़्ज़ा के ५००/- रूपये भी बच गए / हालाँकि वंदना ने रमेश को दुसरे दिन बता दिया कि उसने वो ५००/- रूपये रूपा बाई को दे दी है / रमेश ने कोई ख़ास ध्यान नहीं दिया /
रूपा बाई तीसरे दिन काम पर वापस आ गई और वो बहुत खुश लग रही थी / अधिक मन लगा कर सलीके से घर का सारा काम कर रही थी और मन ही मन कुछ गुनगुना रही थी / तो रमेश ने यूँ ही उससे पूछ लिया , कैसा रहा तुम्हारा त्यौहार ? कैसे रही तुम्हारी visit जो तुम बेटी दामाद के पास गई थी होली मनाने ? वो खुश होते हुए बोली बहुत अच्छी रही साब / मुझे मैडम जी ने जो ५०० रूपये दिए थे, उससे मैं त्यौहार बहुत अच्छी तरह मना सकी /
रमेश ने कहा कि अगर तुम्हे बुरा ना लगे तो एक बात पूंछू कि तुम ने वो ५०० रूपये खर्च कैसे किए ? जी, साब जी.. क्यूँ बुरा लगेगा / और वो बताने लगी ..१५०/- रूपये की नातिन का फ्रॉक ख़रीदा, और ४० रूपये की उसके लिए सुंदर सी गुडिया भी / ५०/- रूपये भाड़ा में, और 60 रूपये की सभी घरवालों के लिए मिठाई ले ली / और अपनी बेटी के लिए चूड़ियाँ भी ले गई २५ रूपये की और अपने दामाद के लिए ५० रूपये की सुंदर सा बेल्ट भी ख़रीदा और चूँकि त्यौहार का मौका था, तो मैंने ५० रूपये दान भी कर दिए / और बचे हुए 60 रूपये लौटते समय अपनी बेटी को दे दिए, ताकि उसकी बेटी अगले class में जब जायेगी ना, तो उसके लिए कॉपी पेंसिल और किताब के लिए /

सभी लोग गिफ्ट पाकर खूब खुश हुए और मेरा त्यौहार बहुत अच्छा रहा / उसके चेहरे की ख़ुशी देखी जा सकती थी / रमेश उसे खुश देख कर सोच में पड़ गया कि सिर्फ ५०० रूपये में ही इतना कुछ कर लिया और पुरे परिवार ने जीतना ख़ुशी महसूस किया, क्या हम एक पिज़्ज़ा खा कर उतनी महसूस कर सकते थे / उसके सामने वो पिज़्ज़ा घुमने लग गया जो ब्रेड के वो आठ slice , जिस पर हम यूँही ५०० रूपये खर्च कर देते है /
उसने अपने उस पिज़्ज़ा को उसके खर्चो से compare करने लगा / उस पिज़्ज़ा के आठ slice में पहला slice से उस बच्ची का ड्रेस आ गया, दूसरी slice में उसके लिए doll आ गई, तीसरी में पुरे घर के लिए मिठाइयाँ आ गई , चौथे में बस का किराया पांचवे में उसकी बिटिया के लिए चूड़ियाँ और छठे में दामाद के लिए वो बेल्ट, सातवे slice में चैरिटी भी हो गई और आठवें टुकड़े से उसकी नातिन की पढाई की कॉपी किताबे भी आ गई / कितना कुछ ख़रीदा जा सका उस एक ५०० रूपये में जो रमेश और उसके परिवार के लिए सिर्फ एक पिज़्ज़ा के बराबर थे /
हमलोग ख़ुशी पाने के लिए रेस्टोरेंट में जाकर जो ५०० रूपये खर्च देते है शायद उससे ज्यादा ख़ुशी की अनुभूति अभी हो रही थी जो उस पैसे को वंदना ने उस बाई को दिया / यह सत्य है कि हमलोग का दिया हुआ छोटा सा गिफ्ट किसी के लिए बहुत मायने रखता है /

आज तक रमेश ने शायद पिज़्ज़ा का एक ही साइड देखा था लेकिन आज रूपा बाई ने पिज़्ज़ा का दूसरा साइड भी दिखा दिया / उसने जाना कि असली ख़ुशी तो दूसरों को ख़ुशी देने से मिलती है / हम अपने ऊपर इतने पैसे खर्च करते है ताकि हमें ख़ुशी प्राप्त हो और यदि दुसरो को भी थोड़ी मदद करें तो ज्यादा ख़ुशी महसूस होती है / किसी ने ठीक ही कहा है कि ज़िन्दगी जीने का मतलब खुश रहना है और इंसानियत का मतलब है दूसरों को ख़ुशी देना /
खुशियाँ बटोरते बटोरते ज़िन्दगी निकल गई
पर बाद में पता चला कि खुश तो वो है .. जो खुशियाँ बाँट रहे है /
कैसी लगी मेरे मन की बात ?….. जरा सोचिये, कब आपने किसी की ख़ुशी के लिए थोडा प्रयास किया /
BE HAPPY… BE ACTIVE … BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,
If you enjoyed this post don’t forget to like, follow, share and comments.
Please follow me on social media..
Instagram LinkedIn Facebook
Gd morning have a nice day sir ji
LikeLiked by 1 person
Nice
LikeLike
very Good morning dear..how do you like my blog..
LikeLike
Very nice
LikeLiked by 1 person
thank you..
LikeLike