
लोग कहते है ..time is money, so Don’t waste your time, value it ..पैसे की बर्बादी और समय की बर्बादी में एक ही अंतर है .| .खोए धन को वापस अर्जित कर सकते है पर बिता हुआ समय को वापस नहीं खरीद सकते है |
सुबह से शाम तक हम चाहे जो भी कार्य करें ,रात में सोने से पहले एक बार इसका assessment ज़रूर करना चाहिए कि हमारा आज का दिन कितना productive था |
सामान्यतः मैंने यह अनुभव किया है कि short term आनंद के लिए Long Term goal को miss कर देते है | और समय बीत जाने के बाद सिर्फ पछतावा करते है | इसलिए हमेशा अपने Long Term goal पर focus करना चाहिए और आज के समय का उपयोग उसे ही टारगेट कर करना चाहिए |

मैं भी अपने बिताए समय की कीमत का हिसाब लगाने लगा हूँ | अगर मैं एक उदहारण से समझूँ तो बेहतर होगा |
माँ लिया कि रिटायरमेंट के पहले, मुझे बैंक की नौकरी से करीब १.०० लाख रूपये माह की सैलरी मिलती थी, और अगर महिना में २५ दिन और प्रत्येक दिन ८ घंटा काम करते थे तो हमारे समय की कीमत करीब ५०० रूपये प्रति घंटा हुए |
क्या मैं अपने समय को उतना productive बना पाता हूँ, अगर नहीं तो इस पर विचार करना चाहिए और यही हमारे शिखर तक पहुँचने में मदद करती है |
किसी से सुना है कि अगर Bill Gates का उसके पॉकेट से १०० डॉलर गिर जाए तो उसे ज़मीन से वापस उठा कर पॉकेट में रखने में उसे loss होता है, ,मलतब यह कि जीतना समय में वो १०० डॉलर का नोट ज़मीन से उठाने में लगाएगा उससे ज्यादा रेट से वह पैसा कमाता है | सोच कर आश्चर्य होता है कि उसके समय की क्या कीमत है ?

अतः हमें Long term Vision रख कर आज से ही उस goal की प्राप्ति में लगा देना चाहिए | मैंने भी रिटायरमेंट होने के बावजूद अपने समय को आज से ही उसी तरह नियमित कर लिया हूँ और अपने दिन भर के समय को कुछ इसी तरह उपयोग करता हूँ ताकि हमारा एक सपना, एक long Term goal है , उसे प्राप्त कर सकूँ और अपने समय को उतना ही productive बना सकूँ |
किसी Business को चलाने के लिए उसमे capital डालते है और proper planning करते है और उसका एक Brand Value बनाते है ताकि आज के competitive Market में आराम से अपने Brand की मनचाही कीमत वसूल सकें |
वही बाते हम पर भी लागू होता है , यहाँ Brand हम खुद है और हमारा capital है हमारा समय | किसी भी Business की तरह ही हमारी सफलता और असफलता इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी planning कैसी है और अपने capital (समय) का Investment किस तरह करते है | खास कर के हमारे young generation के लिए तो यह बिलकुल लागू होता है |
समय की कीमत को पहचानना होगा | अतः समय रहते इसका अवलोकन करें और ज़िन्दगी को सुखमय बनाने के लिए आज से ही जुट जाएँ. |.
वर्ना समय बर्बाद हो जाने के बाद बस यही कहेंगे कि ….
समय चला, पर कैसे चला
पता ही नहीं चला ….
ज़िन्दगी गुजरी ..पर .कैसी गुजरी
पता ही नहीं चला …
ज़िन्दगी की आपाधापी में..उम्र कब निकली
पता हीं नहीं चला ...
तमन्ना आसमान छूने की,.. मैं कब फिसला
पता ही नहीं चला ….
BE HAPPY… BE ACTIVE … BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,
If you enjoyed this post don’t forget to like, follow, share and comments.
Please follow my blog to click on link below..
Categories: motivational
Very nice
LikeLiked by 1 person
thank you..
LikeLike
Reblogged this on Retiredकलम and commented:
When you talk, you are only repeating what already know.
But if you listen, you may learn something new …
LikeLike