
आज कल के हालत ऐसे हो गए है कि सभी को कोई ना कोई तकलीफ़ हैं अपनी ज़िंदगी में । कोई बहुत अच्छी, बिना तकलीफ़ वाली लाइफ नहीं जी सकता ।
यह सच है कि अगर आप अपना ध्यान हमेशा तकलीफ या परेशानी पे लगाओगे तो सिर्फ परेशान ही रहोगे । जो मिला हैं उसका सुक्रिया अदा करना सीखना होगा ।
दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे बुरी एक बात याद रखनी चाहिए ……. ” यें वक्त भी गुज़र जायेगा “

आजकल मैं खिन्न रहता हूँ, परेशान रहता हूँ.
झल्लाहट में कभी कभी अपने आपे से बाहर हो जाता हूँ
अपनी दिमाग मे बेजरूरत तमाम बोझ लेकर
पागलों सा मारा- मारा फिरता हूँ,
मेरे फिक्र करने वालों, मुझसे प्यार करने वालो,
मुझे दवा की नहीं, दुआ की ज़रूरत है..
मुझे जवानी के नुस्खे ना बताओ,
मैं शरीर से बुढा ही ठीक हूँ,
दिल जवान रखने के उपाय बताओ …
मेरे कमर के दर्द , कमज़ोर फेफड़ों की टीस
या धुंधली होती आंखों की रोशनी से उतना परेशान नही हूँ…
लोगों के तानों से, नफरत और कलह से, परेशान हूँ..
मुझे खुश रहने की नुस्खे बताओ,
मानसिक यातनाओं से लड़ने के उपाय बताओ
मेरे फिक्र करने वालों मुझसे प्यार करने वालों,
मुझे दवा की नही..दुआ की ज़रूरत है,
बहुत जिया हूँ …औरों के लिए
सब कुछ किया हूँ.. गैरों के लिए..
अपने लिए कुछ दिन जीना चाहता हूँ
खुद की अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ
मेरे फिक्र करने वालों, मुझसे प्यार करने वालों,
मुझे दवा की नही ..दुआ की ज़रूरत है..
………………..हाँ, दुआ की ज़रूरत है।
विजय वर्मा …

BE HAPPY… BE ACTIVE … BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,
If you enjoyed this post don’t forget to like, follow, share and comments.
Please follow my Blog and click the link below…