# हवाई जहाज की पहली यात्रा #

मुझे अच्छी तरह  याद है वो दिन, जब पहली बार हवाई जहाज में बैठा था |

कुछ दिनों पहले तक जब भी मैं आकाश में किसी जहाज को उड़ते देखता था तो मैं थ्रिल हो जाता था, लेकिन अगले ही पल मेरा दिल जोर जोर से धड़कने लगता था यह सोच कर कि अगर जहाज़ का इंजन बंद हो जाएगा तो क्या होगा ?

बचने का कोई कारण ही नहीं, न ही लाश मिलने की गारंटी।

मुझे हवाई जहाज़ की  यात्रा से बहुत डर लगता था. | ..

आज भी अपने ऑफिस में सीट पर बैठा काम कर रहा था तभी खिड़की से बाहर उड़ते जहाज पर मेरी नज़र पड़ी |

और  सोच रहा था — कैसा अनुभव होता होगा उसमे बैठ कर उड़ने का ?

मुझे तो बहुत डर  लगता है भई, | ट्रेन एक्सीडेंट में तो बचने का भी चांस होता है पर हवाई जहाज़ के मामले में तो बिलकुल ही नहीं।

अचानक  मेरी तन्द्रा भंग हुई जब हमारे मैनेज़र  साहेब ने मुझे प्लेन की  टिकेट पकड़ाते हुए कहा –, तुम्हारी आज तीन बजे की फ्लाइट है और  तुम्हे दिल्ली जाकर कल हिंदी दिवस के अवसर पर होने वाले समरोह में (प्रसासनिक कार्यालय में) भाग लेना है |

मेरा दिल अचानक जोर जोर से धड़कने  लगा | मैं पहले कभी प्लेन  में नहीं बैठा था और इंजन फेल होने की बात भी इसी समय मेरे ख्याल में आ रहा था ।

मै ने लगभग दयनीय दृष्टी से उन्हें देखा और आग्रह करते हुए पूछा — ..क्या कोई दुसरे ऑफिसर को नहीं भेज सकते ?

वो मेरी बात सुन कर आश्चर्य चकित होकर मुझे घूर कर देखा और कहा – लोग टूर पर जाने  में तो ख़ुशी महसूस करते है,.. प्लेन की यात्रा, बड़े होटल में ठहरना  ओर मनचाहा भोजन का मजा लेना, वो भी फ्री में।

मैं ने फिर निवेदन में सिर को “ना” में हौले से हिलाया ।

बस क्या था, मेनेजर साहेब आपे से बाहर  हो गए, और लगभग चीखते हुए बोले, — आप हिंदी ऑफिसर हो , तो इस समारोह में दूसरा ऑफिसर  कैसे जा सकता है ? …

अच्छा होगा, अपने मन को समझा लें, और जाने की  तैयारी करें।  

मरता क्या न करता, नौकरी की  बात थी | , दिल को अपनी मज़बूरी बताई और अपने मन को भी मजबूत  किया।

प्लेन का  टिकट लेकर पहले घर गया और फिर भोजन करके एअरपोर्ट के लिए रवाना  हो गया |..

आज भी वो घटना याद आता है तो बरबस हँसी आ जाती है । मैं पटना एयर पोर्ट पर धड़कते दिलो से पहुँचा और सीधे सहारा एयर के काउंटर पर गया । उन दिनों सहारा एयरलाइन्स का चलन था |

एक मधुर मुस्कान के साथ एक लेडी स्टाफ ने वेलकम किया और हौले से पूछा — कौन सी सीट ?  

मैं अचरज में पड़  गया,.. क्या कहूँ ? हमारी मनः स्तिथि को भाप कर ,उन्होंने ही  बोल दिया –..विंडो वाली सीट दे रही हूँ ।

मैंने कुछ नहीं कहा ,पर मन ही मन सोचा विंडो सीट का क्या करूँगा ,ये तो खुलती भी नहीं , जिससे कूद कर जान बचाई जा सके ।

खैर , मैं निर्धारित समय पर प्लेन में दाखिल हुआ और  अपने गंतब्य सीट पर बैठ गया. | तभी एयर होस्टेस का फरमान सुनाई दिया ..– ..अपनी सीट बेल्ट बाँध ले, | हम Smooth टेक ऑफ की गारंटी लेते हैं |

मैं मन में सोचा, क्या लैंडिंग भी Smooth   हो पायेगी ?

वो मोहतरमा हमलोग को देख कर अपनी मुस्कराहट बिखेर रही थी मानो  कह रही थी…टेक ऑफ और लैंडिंग दोनों जहाज के कप्तान के हाथ में है, |

परन्तु मन में एक अनजाना डर और घबराहट  के कारण उनकी उन्मुक्त मुस्कान भी अच्छी नहीं लग रही थी।

खैर, प्लेन हवा में उड़ चला, | कुछ हिचकोले खाकर फिर बराबर हवा में तैरने लगा | सभी यात्री अब सहज हो गए। कुछ लोग एक दुसरे से परिचय करने लगे |

,कुछ सोने का मजा उठा रहे थे ,कुछ मूवी देखने में व्यस्त हो गए । मैं भी आँखे बंद कर मन  ही मन प्रभु को याद कर रहा था और सोच रहा था कि the journey of life  is  also  like the  journey  of  this  plane.. . जिसका  take off और landing यानि जन्म और मृत्यु मेरे कप्तान यानि प्रभु के हाथ में ही तो है।

सच है, हमारा जन्म हमारे वश में नहीं है, हम किस जाति धर्म , परिवार , शहर में पैदा होंगे | हमारा गोरापन-कालापन, आमिर या गरीब घर, माता पिता सब संयोग मात्र है, जो ऊपर वाला हीं तय करता है।

पर जो हमारे वश में है वो जनम – मरन के बीच  का बिताया हुआ पल |,

ख़राब मौसम के कारण जहाज में जैसे turbulence  आ जाती है वैसे ही हमारी ज़िन्दगी में कुछ मुसीबतें का सामना भी करना पड़ता है।

YES, it is true,. In the journey of life…. the take off.. the landing ..and  the  turbulence  is not  in our  control. However, what is in  our control  are  the  choices , the decision we can  take, …solution to some of the problems  may be  in  our  control  but  not for all..

 I BELIEVE THAT  DESPITE SOME  TURBULENCE  IN  OUR  LIFE  WE SHOULD  ENJOY  THE BEAUTIFUL   LIFE  TO  THE  FULLEST,  BECAUSE  OUR  LIFE  IS A  BEAUTIFUL  GIFT  OF  GOD....

इससे आगे की ब्लॉग हेतु नीचे दिए link को click करें…

# मेरी पहली विदेश यात्रा #…1

BE POSITIVE… BE HAPPY …..BE   ALIVE..  LIFE IS BEAUTIFUL   ENJOY  IT  TO THE FULLEST..

If you enjoyed this post, don’t forget to like, follow, share and comments.

Please follow the blog on social media….links are on the contact us  page

www.retiredkalam.com



Categories: मेरे संस्मरण

Tags: , ,

6 replies

  1. मै आपको अच्छे से जानता हुॅ आपके मजाकीये अन्दाज ने पहले हवाई सफ़र के अनुभव को बहुत मज़े से लिया होगा साथी यात्रियों को भी खुब हंसाया होगा । आपने लेख मे take off n landing को जन्म मृत्यु से और पायलट को भगवान से तुलना कर, अन्त मे positively life को enjoy करना अच्छा लगा

    Liked by 1 person

    • Hello Mohan, बहुत बहुत धन्यवाद ,तुम्हारे comments के लिए।यह एक नया experiece है हमारे लिए।तुम और सभी page पर visit करो और मुझे suggest करना ताकि और informative बनाया जा सके। happy new year..

      Like

  2. यह एक अच्छी पहल है। नई नई चीजों व परिस्थिति से अवगत होना सुखद अनुभव है। मैंने पहली बार आपके ब्लॉग का अनुसरण किया है।
    चुकीं मै हवाई जहाज की तकनीकियों से वाकिफ हूं फिर भी turbulence को आपने अच्छा बताया है।

    Liked by 1 person

  3. धन्यवाद् आशीष , तुम्हे हमारा article पसंद आ रहा है, ओर कैसे बेहतर प्रयास किया जाए , अपनी राय भी देना /

    Like

  4. Very nice

    Like

  5. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    मन से ज्यादा उपजाऊ जगह कोई नहीं है , क्योंकि
    वहाँ जो भी कुछ बोया जाए , बढ़ता ज़रूर है …
    चाहे वह विचार हो..नफरत हो….या फिर प्यार हो ||

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: