मेरी कविता लिखने का मुख्य कारण है कि कविता हमेशा मेरा उत्साह बढाती है , आत्मविश्वास जगाती है मन को सकारात्मक बनाती है ,
और सबसे बड़ी बात यह दिल को सकुन भी देती है….यह कविता मुझे वर्तमान के यथार्थ से कहीं दूर ले जाती है , जहाँ सिर्फ मैं ही मैं होता हूँ ,,,
,यह सच है ..जीवन में अगर संघर्ष न हो तो जीवन जीने का कोई अर्थ नहीं रह जाता है / संघर्ष करने वाला इंसान किसी भी भय से उपर उठ कर अपने आत्मविश्वास के बल पर आगे बढ़ते हुए लक्ष्य को प्राप्त करता है.. हर चुनौती को स्वीकार करता है..
मेरी कविता मेरी भावनाओं को प्रकट करने की कोशिश है ..

नए वर्ष की ..नयी सुबह
नयी कलम और नयी डायरी
काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि
सब के दिलों को छू जाऊँ
देखने वालों की.. नज़र बन जाऊँ
सच्चे इंसान की.. जुवां बन जाऊँ
लिखने वालों की ..कलम बन जाऊँ
दीपक की.. किरण बन जाऊँ
जीत की .उमंग बन जाऊँ, और
नफरत की जंग.. प्यार से जीत जाऊँ..
काश ! लिखूँ कुछ ऐसा कि
खुद ही कविता बन जाऊँ....
….विजय .

If you enjoyed this post don’t forget to like ,follow ,share and comments..
please follow me on social media. and click the link below ..
Categories: New year
Nice
LikeLike