# ख़ूबसूरत ज़िन्दगी #

बेपनाह “खूबसूरती” का राज़ किसी साबुन या तेल में कैद नहीं है , वो तो हमारे अंदर है, जिसका एक नाम है …”ख़ुशी” / | इसीलिए बला की  खूबसूरती के लिए वो करो जो तुम्हे ख़ुशी दे..चेहरे पर मुस्कान दे |

बनो हर उम्र की  और  तुम अपनी उम्र मत छुपाओ ,अपनी बची – खुची जुल्फों को खुली हवा से लह्रराओ , शुद्ध और  ताज़ी  हवा से  बेहतर बालों का कंडीशनर और  कोई नहीं |

नया हुनर सीखो , नई कला  रचो, झूमो की  ज़िन्दगी हिंडोला लगे , खुद से इश्क करो , खुद के लिए भी समय निकालो…

बे रोक टोक खेलो, हारने से मत डरो , हर जीत का जश्न मनाओ , लड़ो अपनी सही सोच के लिए |

हर वो जंग जीतो .. अपनी झुर्रिओं  वाली स्किन और झरते बालो की  फ़िक्र किये बिना | बस यह समझ लो .. मुकम्मल कोई नहीं यहाँ |

कभी कभी खुल कर रोना भी दवा का काम करता है , मन हल्का हो जाता है |

झुको पर खुद के लिए | असली जेवर तो पहनने का है , उसका असली होने से कोई रिश्ता नहीं |

सफ़र करो, नई जगह , नई चीजों का अनुभव करो | अपनी नज़र बदलो , दिल से अपराध बोध (Guilty) को निकल फेको, ये बेमानी है |

झूम के नाचो ..बिंदास , जानो की ऐसा कोई डिप्रेशन नहीं , जो चाकलेट  या दोस्तों की महफ़िल दूर न कर सकें |

हर वो सख्स को भगाओ , जो तुम्हारी अपनी दुनिया में दखल दे | अपने पंख फैलाओ , आज़ादी से बेहतर ख़ुशी कोई दूजा नहीं |

कभी दूसरों की मुस्कुराहट में भी अपनी ख़ुशी ढूढ़ कर देखो | अगर अन्दर से खुश हो तो बाहर से खूबसूरती झलकेगी , क्यूंकि खूबसूरती जिस्म में नहीं ,रूह में बसती है |

कही न कही जीवन के किसी मोड़ पर हमारे हिस्से की खुशियाँ हमारा इंतज़ार कर रही है, बस हमारी ये कोशिश कभी रुकनी नहीं चाहिए |

एक मौका और दो ज़िन्दगी को… एक उडान और भरो |

“नर हो ना निराश करो मन को “, बस एक बात सदा याद रखना, किसी को भी मुकम्मल जहाँ नहीं मिलती है |

अभाव के बीच भी ख़ूबसूरत ज़िन्दगी होती है | अपनी ये सदा कोशिश होनी चाहिए कि चाहे परिस्थिति कुछ भी रहे.. उसमे बेस्ट ऑप्शन्स (option ) का इस्तेमाल करें और अपनी उसी तकलीफ को ताकत बना कर सफलता की सीधी चढ़े…..

वक़्त चलता रहा , ज़िन्दगी सिमटती गयी ..

दोस्त बढ़ते गये , दोस्ती घटती चली गई …

“Happiness is an attitude of mind born of the simple determination to be happy under all outward circumstances …….

BE HAPPY… BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,

If you enjoyed this post don’t forget to like, follow, share and comments.

Please follow my blog on social media. and click the link below….

http://www.retiredkalam.com



Categories: motivational

Tags: , , , ,

6 replies

  1. Very nice

    Liked by 1 person

  2. Thank you friends..I will try to post some nice blog on health issue in series….

    Like

  3. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    मन का शांत रहना , भाग्य है ..
    मन का वश में रहना , सौभाग्य है .
    मन से किसी को याद करना , अहो भाग्य है ,
    मन से कोई आपको याद करे, परम सौभाग्य है ..

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: